भारतीय धरोहर पाठक मंडल ने ग्रेटर नोएडा मे ं किया संगोष्ठी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा में आज भारतीय धरोहर पाठक मण्डल की ग्रेटर नोएडा इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आपको बता दे की भारतीय धरोहर भारत के प्राचीन ज्ञान विज्ञान के शोध, संरक्षण, प्रचार एवं प्रसार का कार्य विगत 13 वर्षों से कर रहे हैं। संगोष्ठी को प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुरेन्द्र चौधरी जी ने सम्बोधित किया। संगोष्ठी का विषय था डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, वायरल आदि वर्षाकालीन बिमारियों से बचाव (आयुर्वेदिक दृष्टिकोण)। कार्यक्रम में मंगलमय परिवार , ग्रेटर नौएडा से श्री उमेश बंसल, श्री कुलदीप शर्मा, धनप्रकाश शर्मा, सतेन्द्र राघव साथ ही साथ प्रवीण शर्मा, प्रबंध संपादक भारतीय धरोहर, भारतीय धरोहर पाठक मण्डल के संयोजक श्री राहुल चौहान, श्री गौरव उपाध्याय, श्री अचल भाटी, श्री विवेक शुक्ला, सत्येन्द्र कुमार, श्री विवेक वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे। डॉ. सुरेन्द्र चौधरी जी ने बताया कि वायरल बिमारियों से बचने के लिए अपने आस-पास मच्छरों को पनपने से रोकना चाहिए। साथ ही साथ इस ऋतु में फ्रिज में रखा हुआ खाना या बासी खाना खाने से बचना चाहिए। बहुत समय तक भूखा भी नही रहना चाहिये और भूख से अधिक भी नहीं खाना चाहिये। आयुर्वेदिक दृष्टिकोण के बचाव करने का आयुर्वेदिक अच्छा इलाज है। तथा सफाई खानपान इत्यादि का बचाव करने के साथ साथ अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा ले तो वर्षाऋतु में होने वाली अनेक गम्भीर बिमारियां नहीं हो सकती इस लिये वर्षाऋतु में हमें गिलोई, तुलसी के पत्ते, हल्दी काली मिर्च, अजवाईन, अश्वगन्धा आदि वनस्पतियों का सेवन करने से लाभ मिलता है।

Share