1 से 31 जुलाई तक विधान सभा निर्वाचक नामावली म ें युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलेगा विशे ष अभियानः डीएम।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधियांे का आहवान करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशांे के अनुपालन में विधान सभा निर्वाचक नामावली में 18 से 21 वर्ष के युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मंे दर्ज कराने के उद्देश्य से जनपद में 1 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान संचालित होने जा रहा है।

डीएम श्री सिंह कलैक्ट्रेट के सभागार में इस विशेष अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियांे के साथ बैठक करते हुये उनका आहवान किया कि मतदाता सूची को गुणवत्ता पूर्वक तैयार करने मंे सभी राजनैतिक दलांे के द्वारा नामित किये गये बूथ लेवल एजेण्ट की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जनपद में युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए 1 से 31 जुलाई तक आयोग के निर्देशानुसार जो विशेष अभियान चलाया जा रहा है सभी बूथ लेवल एजेण्ट अपने बीएलओ से सम्पर्क स्थापित करते हुये 18 से 21 वर्ष तक के सभी युवाओं का फार्म-6 भरवातें हुये अभियान के दौरान अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकतें है, ताकि सभी युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी बीएलओ के द्वारा डौर टू डौर जाकर सत्यापन करते हुये सभी युवाओं के फार्म-6 भरवायें जाने की कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार 9 एवं 23 जुलाई को विशेष अभियान के रूप में संचालित होगा, जिसके तहत सभी बीएलओ सुबह 10 बजे से अपने बूथ पर उपस्थित रहकर युवाआंे के फार्म-6 भरवानंे की कार्यवाही करेगंे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बीएलओं सभी बूथों पर उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी जा रही है। संचालित अभियान के दौरान यदि किसी बीएलओं के द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही पायी जाने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिर्पोट के आधार पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने इस अभियान को सफल बनाने के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के सहयोग की अपेक्षा करते हुये, उनका आहवान किया है कि सभी राजनैतिक दल अपने-अपने बीएलऐ को सक्रिय करते हुये आयोग के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेगें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशा0 कुमार विनीत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा, राजनैतिक दलांे में बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय भाटी, बसपा लख्मी सिंह, सीपीआई नत्थीराम शर्मा, सीपीआई-एम गणेशदत्त शर्मा, सपा अनूप तिवारी तथा कांग्रेस के उदयवीर सिंह उपस्थित रहें।

Share