शारदा विश्विविद्यालय में धूम धाम से मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस

आज ग्रेटर नॉएडा के शारदा विश्विविद्यालय में तृतीय विश्व योग दिवस के अवसर पर धूम धाम से मनाया गया योग दिवस। कार्यक्रम का आयोजन विश्विधालय के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने आज आये हुए छात्रों तथा अधिकारिओं एवं कर्मचारिओं का स्वागत किया | लगभग सभी कॉलेजों के डीन योग के लिए समय से उपस्थित थे | विदेशी छात्रों में खास उत्साह देखा गया | सुबह हल्की बूंदाबांदी के बीच आयोजन स्थल को खुले मैदान से परिवर्तित कर सभागार में आयोजित किया गया | उपस्थित 250 से अधिक लोगों ने योग किया | रजिस्ट्रार अमल कुमार ने छात्रों के साथ योग करके उनका हौशला आफजाई किया | शारदा यूनिवर्सिटी में योग की कक्षा सन 2011 से चल रहा है | यहाँ के शिक्षक पहले भी चीन तथा कई देशों में जाकर योग के प्रशिक्षण देते रहे हैं | डॉ मोनिका सुदर्शन पिछले सात सालों से शारदा के छात्रों को योग सीखा रही हैं | आर पी अग्रवाल प्रमुख सलाहकार आज अपने अपने परिवार के साथ उपस्थित थे | आज योग करने वालों में मुख्यतः डीन प्रो पी के मित्रा, कर्नल नवल किशोर सिंह, शीतला प्रसाद पाल, इंद्रपाल सिंह इत्यादि उपस्थित थे |

Share