डीजीपी सुलखान सिंह ने की गौतमबुद्धनगर में बैठक, पढ़िए कानून व्यवस्था पर क्या बोला उन्ह ोंने

Lokesh Goswami आज ग्रेटर नॉएडा के सूरजपुर में स्थित एसएसपी ऑफिस में डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि जेवर कांड को लेकर पुलिस की कोशिशें जारी रहेंगी। , जेवर कांड में समय ज़रूर लग रहा,जल्द ही घटना का खुलासा होगा। ,साथ ही कहा कि साइबर क्राइम, किसी भी थाने में दर्ज कराया जा सकता है, ट्रेंड अफसर साइबर क्राइम की करेंगे जांच, सभी जिलों में हाईटेक साइबर सेल खोला जाएगा, ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा शुरू की जा चुकी है, लखनऊ में इसका केंद्र रखा गया है, कहीं से भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है, एफआईआर सम्बंधित थानों को ट्रांसफर की जाएगी, जिन गांवों में चौकीदार नहीं है, चौकीदार मिलेंगे, उन गांवों में जल्द रखे जाएंगे चोकीदार-डीजीपी।

Share