डीएम बी एन सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया निरीक्षण

जनपद के सभी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी वर्तमान सरकार की मंशा के अनुरूप समय पर उपस्थित होते हुए जनता के कार्यों का निष्पादन करें । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी एन सिंह के द्वारा लगातार कार्यालयों के निरीक्षण किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज उनके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 10:10 बजे कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जिसमें सबसे पहले उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया उपस्थित पंजिका देखने पर संज्ञानित हुआ कि वहां पर बड़े बाबू उपस्थित नहीं थे अन्य स्टाफ के द्वारा बताया गया कि बड़े बाबू कोषागार कार्यालय गए हुए हैं । इसके उपरांत उन्होंने संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया जहां पर चकबंदी कार्यालय का कोई भी स्टाफ उपस्थित नहीं पाया गया इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों के जवाब तलब करने के निर्देश दिए । तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं औषधि कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां पर बड़ा बाबू प्रिंस उपस्थित नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारी को जवाब तलब करने के निर्देश दिए गए हैं । जिलाधिकारी द्वारा खनन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए पाया गया कि वहां पर जिला खनन अधिकारी उपस्थित नहीं थे उनका भी जवाब तलब करने के निर्देश दिए गए । उसके उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा आईजी स्टांप कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर एआईजी स्टाफ अवकाश पर पाए गए । श्री सिंह के द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए पाया कि सभी स्टाफ कार्यालय में उपस्थित मिला। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगाह किया कि उनके द्वारा कार्यालय में समय पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराई जाए तथा जनता के कार्यों को समय पर पूरा करते हुए उन्हें समय बद्धता के साथ डिलीवरी उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाए । उनके भ्रमण के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजपाल सिंह भी उपस्थित थे।

Share