जिला न्यायालय के सामने अमूल्य जल की बेतरत ीब बर्बादी, फटे पाइप से घंटो बहा पानी!

सूरजपुर में जिला न्यायालय के ठीक सामने पानी का पाइप फट जाने के कारण अमूल्य पानी लगातार सड़कों पर बह रहा है.
इससे ना सिर्फ जल की हानि हो रही है परंतु कलेक्ट्रेट न्यायालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जोड़ने वाली इस व्यस्त सड़क पर जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है.

एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी का कहना है कि "जिला न्यायालय के सामने पानी की पाइप लाइन फटी हुई है जिसमें से ढेर सारा पानी निकल रहा है और सड़क पर बह रहा है जल ही जीवन है जिसके बराबर में कलेक्ट्रेट जिला अधिकारी का ऑफिस भी है"।

बरहाल वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय के इतने समीप होने के बावजूद भी समस्या का समाधान कब होता है यह अभी देखना बाकी है!

Share