16 जून से 19 जून तक काठमाण्डू नेपाल में ” इंडो – नेपाल रोलर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन

16 जून से 19 जून तक काठमाण्डू नेपाल में " इंडो – नेपाल रोलर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन नेपाल रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के माध्यम से किया जाएगा , जिसमें इण्डिया और नेपाल के राज्यों की अंडर 11 , 11-14 , 14-17 , 17-19 , 19 वर्ष से ऊपर के वर्ग की टीमें भागीदारी करेंगी ,ये प्रतियोगिता खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु कराया जा रहा है इण्डिया से चण्डीगढ़ , पंजाब , दिल्ली , हरियाणा , मुंबई , मध्यप्रदेश , राजस्थान , और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी एक टीम में मिलजुलकर नेपाल के राज्यों के विरोधी बनकर खेलेगी ।
इस टीम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश रोलर बास्केट बॉल एसोसिएशन के सचिव व कोच आकाश बंसल कर रहे है , ग्रेटर नॉएडा व नॉएडा के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ।।
ऐनेश श्रीवास्तव अंडर 19 ( प्रज्ञान स्कूल ) , रिशिका चौधरी , तपस्या चौधरी , अंडर 14 ( प्रज्ञान स्कूल ) , रोहन चौहान , आदित्य चौहान ( रामईश इंटरनेशनल स्कूल ) , तृप्ति सिंह , shrishti सिंह , अंडर 17 ( धर्म पब्लिक स्कूल नॉएडा , सक्षम गोयल -अंडर 14 ( समसारा वर्ल्ड स्कूल ) , अनमोल धिमान अंडर 14 ( समसारा वर्ल्ड स्कूल ) , अर्जुन नागर , अंडर 11 ( समसारा वर्ल्ड स्कूल ) , अभिनव सिंह अंडर 14 ( धर्म पब्लिक स्कूल )
इन सभी खिलाड़ियों का चयन 15, 16 अप्रैल 2017 , मोहाली , पंजाब में आयोजित हुई ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में पदक जीतने के आधार पर हुआ था ,
इन सभी खिलाड़ियों का अभ्यास कैम्प 1 जून से 14 जून तक कोच मिलिन्द शर्मा ने एस्टर पब्लिक स्कूल मे लिया था , ज़िला स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों व कोच को जीतने के लिए शुभकामनाएँ दी ।

Share