29 मई से 1 मई तक नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियन शिप का आयोजन.

29 मई से 1 मई तक नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन इण्डियन फ़ेडेरेशन ओफ रोलर स्पोर्ट्स के माध्यम
जी आर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 35 , रोहिणी , दिल्ली किया जा रहा है ।
जिसमें गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकान्त के नेतृत्व में जिले के 13 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे ।
ये सभी खिलाड़ी का चयन राज्य स्तर के प्रतियोगिता में पदक जीतने के आधार पर हुआ है इन सभी 2016 में मेरठ में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश राज्य स्तर रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में विजेता रहे थे ।
विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ।
1) उबेश खान ( अंडर 04 से 06 प्रिया कान्वेंट स्कूल दनकौर)

2) भव्या तोमर (अंडर 4 से 6 सेंट जोसफ स्कूल)

3)क्षितिज चपराना (अंडर 6 से 8 ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल)

4) सार्थक अग्रवाल (अंडर 6 से 8 रयान इंटरनेशनल स्कूल)

5) कृतिका चौधरी (अंडर 8 से 10 सेंट जोसफ स्कूल)

6)श्रेया भारद्वाज (अंडर 8 से 10 सेंट जोसफ स्कूल)

7)वंश चपराना (अंडर 8 से 10 ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल)

8)भावेश शर्मा (अंडर 8 से 10 उर्सलाइन स्कूल)

9) दीपांशु कुमार ( अंडर 10 से 12 कैंब्रिज स्कूल)

10)अनुज रावल (अंडर 10 से 12 होली पब्लिक स्कूल)

11) कुशाग्र अग्निहोत्री (अंडर 10 से 12 डेल्ही पब्लिक स्कूल)

12) ऋषभ त्यागी (अंडर 10 से 12 डेल्ही पब्लिक स्कूल)

13) धर्मेन्द्र कुमार (16 वर्ग से ऊपर धर्म पब्लिक स्कूल)

14)मिलिंद शर्मा (16 वर्ग से ऊपर)

15) आकाश रावल (16 वर्ग से ऊपर हौली पब्लिक स्कूल

ज़िला संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर और मुख्य सरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने जीतने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी

Share