समसारा विद्यालय ने बनाया ग्रीष्मावकाश को अत्यधिक लाभकारी .

समसारा विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देता है । उसका उद्देश्य है, हर क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास । इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु समसारा विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है , जिससे विद्यार्थी अपनी इन छुट्टियों का प्रयोग कुछ क्रियात्मक कार्य सीखकर कर सकते हैं । समसारा विद्यालय में समर कैंप का आयोजन दिनांक 16 मई से दिनांक 31 मई तक हो रहा है | जिसमें भिन्न क्रियात्मक क्रिया -कलापों का आयोजन किया जा रहा है जैसे स्केटिंग , कत्थक , कंप्यूटर , साइंस एक्सपेरिमेंट , पब्लिक स्पीकिंग , ड्रम एंड गिटार, ड्राइंग एंड पेंटिंग , एरोबिक्स , हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक , फन विद मैथ आदि ।यह क्रिया- कलाप हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किये गए हैं। समर कैम्प में आने वाले विद्यार्थी भिन्न क्रिया – कलापों में हिस्सा लेकर इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं ।समर कैम्प के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने इस कैंप में क्या सीखा उसका शो केस भी प्रस्तुत किया जायेगा । समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने इस कैंप के सफल आयोजन की कामना की और विद्यार्थियों को इस तरह के क्रिया – कलापों में अधिक से अधिक हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया ।

Share