समसारा विद्यालय में ग्रीन स्कूल फॉर गर्ल ्स(GS4G)कीपांचवीं कार्यशाला का आयोजन .

ग्रेटर नॉएडा , दिनांक 20/05/ 17(शनिवार) – समसारा विद्यालय ग्रीन स्कूल फॉर गर्ल्स (GREEN SCHOOL FOR GIRLS ) कार्यक्रम के साथ जुड़कर नारी सशक्तिकरण में अपनी भूमिका निभा रहा है | यह कार्यक्रम EDUCATION WORLD FOUNDATION के द्वारा आयोजित किया जा रहा रहा है , जिसके संस्थापक हैं ऑस्ट्रेलिया निवासी श्री जेर्मी और मिस रेबेका | जिसका मुख्य मकसद है लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना साथ ही उन्हें भिन्न व्यर्थ पदार्थों से उपयोगी चीजें बनाना सिखाना और प्रत्येक पदार्थ की महत्ता बताना | समसारा विद्यालय में इस कार्यक्रम की पांचवीं कार्यशाला दिनांक 20/05/ 17(शनिवार) को आयोजित हुयी । जिसमें अपना स्कूल ,जो कि एक गैर सरकारी संस्थान है उस विद्यालय की लड़कियों ने कार्यशाला में भाग लिया | इस कार्यशाला में व्यर्थ प्लास्टिक की बोतल का प्रयोग करके ऐसे पौधों को लगाने का क्रिया – कलाप करवाया गया जिसमें स्वयं पानी पहुंच जाए | साथ ही छात्राओं को अंग्रेजी भाषा के सामान्य ज्ञान की जानकारी दी गयी और उसकी महत्ता बतायी गयी | इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने मिस रेबेका की दादी जी से ऑस्ट्रेलिया में स्काइप के जरिये बात भी की और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जानकारी का विकास किया | दो भिन्न संस्कृतियों के प्रति जानकारी हांसिल की | इस कार्यशाला में ध्यान केंद्रित करने की विधि भी बताई गयी जिससे विद्यार्थी एक संतुलित व् स्वस्थ जीवन जीने के काबिल बन सकें | इन कार्यशालाओं का संचालन समसारा विद्यालय में मिस नम्रता गुप्ता और मिस शिवानी ढींगरा कर रही हैं | उनके साथ इस कार्यशाला में ग्रीन स्कूल कार्यक्रम की सदस्य मिस ज्योति रेड्डी भी मौजूद रहीं जो इस कार्यशाला के लिए मुंबई से यहाँ आयी हैं और उन्होंने विद्यार्थियों से भिन्न व्यर्थ पदार्थों से उपयोगी वस्तुएं बनाने पर बातचीत की | जिन्होंने इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया और प्रकृति के पदार्थों को सुरक्षित रखने के इस कदम की सराहना की |

Share