तीनों तहसीलों में हुआ तहसील दिवस का आयोजन जिसमें कुल 224 शिकायतें दर्ज हुई और 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

उत्तर प्रदेश शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम तहसील समाधान दिवस का आयोजन जनपद की तीनों तहसीलों में किया गया जिसमें कुल 224 शिकायतें दर्ज हुई और 19 शिकायतों का अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण करा दिया गया। डीएम बीएन सिंह के द्वारा जेवर तहसील में तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर जिला स्तर के अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराने के प्रयास किए गए। जेवर में कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही जिला स्तर के अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया है । इसके अलावा दादरी तहसील में अपरजिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति ए के मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमे कुल 127 शिकायतें दर्ज हुई और 8 का मौके पर निस्तारण कराया गया । इसी प्रकार तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत के द्वारा जनता की समस्याएं सुनी गई और वहां पर 21 शिकायतें दर्ज हुई तथा 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर करा दिया गया । जेवर में तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनका आह्वान किया कि उनके द्वारा तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में बहुत ही गंभीरता दिखाई जाए और सभी अधिकारियों के माध्यम से संबंधित शिकायत के संबंध में स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापरक रूप से दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया जाए और किए गए निस्तारण के संबंध में शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाए तथा निस्तारण की जानकारी सभी शिकायत कर्ताओं को दी जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील समाधान दिवस शासन एवं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है अतः इस कार्यक्रम में जनता की समस्याओं के निस्तारण में यदि किसी अधिकारी के द्वारा शिथिलता या लापरवाही बरती जाएगी तो उसके विरुध शासन को कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल गुप्ता डीएफओ गिरीश श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव उपजिलाधिकारी जेवर शुभी काकन क्षेत्राधिकारी पुलिस दिलीप सिंह जिला विकास अधिकारी डॉक्टर राम आसरे परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा अंय जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया ।राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Share