एसटीएफ ने किया सुन्दर भाटी गैंग का सक्रीय सदस्य विजय नागर गिरफ्तार

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को कुख्यात अपराधी सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं एक होटल व्यवसायी की हत्या की सुपारी लेकर हत्या की साजिश रचने वाले अपराधी विजय नागर को जनपद-गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विजय नागर पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम जुनैदपुर की मढ़ैया, थाना-दनकौर, गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण-
1- एक अदद तमन्चा .12 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
दिनांकः30-04-2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हुई कि थाना- बसन्तकुंज, साउथ दिल्ली में कुछ अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं, जिनसे पूछताछ पर जनपद गौतमबुद्धनगर में एक होटल व्यवसायी की हत्या की सुपारी लेने के प्ररकण में महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आये हैं। इस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने पर ज्ञात हुआ कि थाना-बसन्तकुंज, साउथ दिल्ली में अभियुक्त 1-मनीष खारी निवासी ग्राम इलावास थाना फेज-2, गौतमबुद्धनगर, 2-संजय कुमार निवासी ग्राम खेड़ी भनौता, जनपद गौतमबुद्धनगर 3-चैनपाल गुर्जर निवासी ग्राम दिलावास, जनपद गुड़गांव, 4-अशोक कुमार निवासी ग्राम डेरा फतेहपुर बेरी, दिल्ली 5-हरिराम उर्फ मिन्टू निवासी ग्राम दिलावास, गुड़गावं, 6-संदीप कुमार उर्फ ढोला निवासी ग्राम फतेहपुर बेरी, दिल्ली 7-चमन प्रकाश निवासी फतेहपुर बेरी, दिल्ली 8-विजेन्द्र उर्फ खपाटा निवासी फतेहपुर बेरी, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ पर कुख्यात अपराधी रवि निवासी ग्राम रूपवास, जनपद-गौतमबुद्धनगर को सुन्दर भाटी गैंग के सदस्य विजय नागर निवासी ग्राम जुनैदपुर की मढ़ैया, थाना-दनकौर, जनपद-गौतमबुद्धनगर द्वारा एक होटल व्यवसायी की हत्या की सुपारी दिलायी गयी है, जिसमें उपरोक्त शूटर्स को सुपारी के 12 लाख रूपये प्राप्त भी हो चुके हैं। विजय नागर द्वारा स्वयं आगरा एवं नौएडा में उस होटल व्यवसायी की रैकी करायी गयी है तथा होटल व्यवसायी द्वारा प्रयोग की जा रही गाड़ि़यों को चिन्हित किया गया है, परन्तु उक्त घटना को कारित करने से पूर्व ही उक्त शूटर्स गिरफ्तार हो गये और घटना को अन्जाम नहीं दे सके। इस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस अधिकारियों द्वारा अभियुक्त विजय नागर की तलाश हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की गयी।
इस प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा श्री राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्री राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ पश्चिमी गौतमबुद्धनगर के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में उनके द्वारा अभियुक्त विजय नागर की तलाश हेतु टीमें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 13.05.2017 को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से अभियुक्त विजय नागर के जनपद-गौतमबुद्धनगर के थाना-नॉलेजपार्क क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा थाना-नॉलेजपार्क पुलिस को सहयोग हेतु साथ लेकर मुखविर द्वारा बताये स्थान शारदा यूनिवर्सिटी, गोल चक्कर, थाना नॉलेजपार्क, ग्रेटर नौएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी तथा अभियुक्त विजय नागर उपरोक्त को दिनांकः13-05-2017 की सायंकाल गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त विजय नागर से पूछताछ पर ये तथ्य भी प्रकाश में आये कि विजय नागर उपरोक्त पूर्व में ग्रेटर नौएडा, जनपद-गौतमबुद्धनगर से हत्या के प्रयास, अपहरण, वाहन चोरी व सरिया चोरी के अपराधों में जेल जा चुका है तथा कुख्यात अपराधी सुन्दर भाटी गैंग का करीबी एवं सक्रिय सदस्य है। होटल व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने के दौरान उसने अपने परिचित कुख्यात अपराधी रवि रूपवास से सम्पर्क कर शूटर्स की व्यवस्था करने को कहा था। इस पर रवि रूपवास ने संजय निवासी खेड़ी भनौता के माध्यम से शूटर्स की व्यवस्था की थी, परन्तु उपरोक्त शूटरों के गिरफ्तार हो जाने के कारण वे इस घटना को अन्जाम नही दे सके। विजय नागर उपरोक्त से गहन पूछताछ के आधार पर षड़यन्त्र में सम्मलित अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन किया जा रहा है।
अभियुक्त विजय नागर का अपराधिक इतिहास –
क्रस अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 647/12 147/148/149/307/364/511/504/506/34 भादवि व 7 क्रि0ला0एक्ट कासना गौतमबुद्धनगर
2 191/15 323/504/506 भादवि व 3(1)10एस0सी0 /एस0टी0एक्ट कासना गौतमबुद्धनगर
3 176/15 186/353/307/147/148/149 भादवि0 व 25 आर्म्स एक्ट बसन्त कुन्ज साउथ दिल्ली

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना-नॉलेजपार्क, ग्रेटर नौएडा, गौतमबुद्धनगर में दाखिल कर उसके विरूद्ध मु0अ0सं0 175/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share