जनपद के दिव्यांग गण प्रदेश सरकार द्वारा सं चालित योजनाओं का उठाये लाभ-डीएम।

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद के समस्त दिव्यांग जनों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिये जो योजनायें संचालित की जा रही है उसमें मुख्यतः शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जनपद के ऐसे दिव्यांक जिनकी शादी वर्ष 2016 एवं 2017 में हुयी है दिव्यांग युवक को 15 हजार एवं दिव्यांग युवती को 20 हजार रूपये का लाभ दिया जायेगा। इसीप्रकार ऐसे सभी दिव्यांग जन जिन्हें विगत तीन वर्षो में ट्राईसाईकिल नहीं मिली है उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी। दोनों योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के द्वारा अपने आवेदन पत्र अबिलम्ब रूप से कार्यालय जिला विकलांग जन विकास कमरा नम्बर 107 विकास भवन सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में जमा करा सकते है। उन्होनंे बताया कि दोनों योजनाओं में प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर लाभ दिया जायेगा।
डीएम ने कहा कि ऐसे दिव्यांग जिन्हें विकालांग पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है उन्हें आधार कार्ड से लिंक करना होगा अन्यथा की स्थिति में उनकी पेंशन उनके खातों में पहुॅचना सम्भव नहीं होगां। सभी सम्बन्धित दिव्यांग जन अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं दो पास पोर्ट साईज के फोटों तथा अपना मोवाईल नम्बर भी जिला विकलांग कार्यालय में उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। अन्यथा की स्थिति में उन्हें पेंशन का लाभ मिलना सम्भव नहीं होगा। दिव्यांग योजनाओं का लाभ उठाने के लिये लाभार्थी 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग हो और ग्रामीण क्षेत्र में 46080 तथा शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये प्रति परिवार प्रति वर्ष आय निर्धारित है।-राकेश चौहान सूचनाधिकारी।

Share