जी.बी.यू वार्षिकोत्सव “अभिव्यंजना २०१७” का भव्य आयोजन संपन्न “बेटी है तो कल है” रहा मुख्य आकर्षण

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिन से चल रहे वार्षिकोत्सव "अभिव्यंजना २०१७" का आज भव्य समापन हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जे.पी शर्मा जी द्वारा हुआ । कार्यक्रम में हर वर्ष के विद्यार्थिओं द्वारा पोस्टर मेकिंग, डांस ,ड्रामा, कनवास पेंट डिजाइनिंग इत्यादि विभिन्न प्रस्तुतियां की गयीं। सामाजिक सेवा क्लब जी.बी.यू की संयोजिका डा० संध्या तरार ने बताया की "बेटी बचाओ बेटी पढाओ" विषय पर आधारित नाटक "बेटी है तो कल है" पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जिसमे कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीति को सामाज से ख़त्म करने व् महिला शशक्तिकरण पर जोर दिया गया है।

मीडिया प्रभारी श्री गौरव तिवारी ने बताया की देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व् उनकी असुरक्षा पर छात्र छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन में कुलपति द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी डिपार्टमेंटस के डीन,हेड व् कई शिक्षकगण समेत पूरे सभागार में २००० लोगों की उपस्तिथि रही व् २५ से ज्यादा कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई दो दिनों में।

Share