भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मनाई बाबा भीम राव अम्बेडकर की 126वीं जयंती

भारतीय जनता पार्टी जिला गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष के नेतत्व मे बाबा भीम राव अम्बेडकर की 126वीं जयंती समरसता दिवस के रूप मे आठों मण्डल मे बनाई गयी। जारचा मण्डल मे जारचा पयावली, चौना नगला, बिसरख मे छपरौला, दादरी नगर मे बस अण्डा, जेवर मे रबुपरा, ग्रेटर नौएडा मे साकीपुर, जेवर मे जेवर नगर, दनकौर मे दनकौर नगर मे बडे धूम धाम से समरसता दिवस के रूप मे बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। साकीपुर गॉव मे दादरी विधायक मा0 श्री तेजपाल नागर जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा भीम राव अम्बेडकर सविंधान को बनाकर भारत मे नव निर्वाण मे अपनी सहभागिता बखूबी निभाई और उनके जीवन पर एक प्रकाष डालते हुए कहा कि वो पढनें मे अपनी कक्षा मे प्रथम आया करते थे। और उन्होने विदेष मे जाकर कानून की पढाई करी और भारत के पहले कानून मंत्री बनें।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप मे पूरे देष व प्रेदष मे मनाई जा रही है। और हमें भाई चारे के साथ सबका साथ सबका विकास के साथ एक दूसरे से अपने कार्य साक्षा करने चाहिए। जिससे हममे स्मरता का भाव आये जिससे बाबा भीम राव अम्बेडकर के पद चिन्हो पर चल सके।
जेवर विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह जी ने रबुपुरा मे कहा कि आज देष व प्रदेष की सरकार सविधान के अनुसार कानून पर राज कर रही है और पुरा देष बडे हर्शो उल्लास के साथ बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाइ्र जा रही है।
इस मौके कार्यक्रम को वरिश्ठ भाजपा नेता विजेन्द्र भाटी (साकीपुर), वीरेन्द्र भाटी, सुनील षर्मा, अजय निगम, आदि दर्जनों पदाधिकारियों ने उनके जीवन प्रकाष डाला।
साकीपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने मनसंचालन जिला महामंत्री सेवा नन्द षर्मा व वरिश्ट नेता विजय कसाना ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेष नागर, नीरज षर्मा, विजय रावल, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, अजय निगम, करन ठाकुर, महेष षर्मा, सतीष गुलिया, अरूण प्रधान गजेन्द्र मावी, आनन्द भाटी, राकेष राणा, सुषील षर्मा, मनोज जेन, बिजेष षर्मा, सुनील मावी, राजवीर सिंह, ष्याम सिंह रावत, राजवीर सिंह, दिनेष भाटी, चकसेन जैन, मनोज जैन, अनिता गौतम, गंगा जोषी, अमित पहलवान, मनवीर भाटी, बीना भाटी, कविता गौतम, डी के त्यागी, पवन रावल, दीपक कुमार, प्रेम प्रधान, आदि जगह जगह सैकेडो लोग उपस्थित रहे।

Share