सेंट जोसेफ स्कूल ने मनाया अपना 18 बार जन्मदि वस

आज ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल ने मनाया अपना 18 बार जन्म दिवस सेंट जोसेफ स्कूल की स्थापना 8 अप्रैल सन 2000 में ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर अफ्फा 1 में हुई थी। इस अवसर पर स्कूल में कक्षा नर्सरी में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों को वैदिक रीति से अक्षर ज्ञान की शुरुआत की गई। जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रवज्जलित किया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ रोली से तिलक किया गया साथ ही छात्रों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नर्सरी में प्रवेश पाने वाले सभी 235 विद्यार्थी के अविभावक उपस्थित रहे। सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने नर्सरी विभाग की सिस्टर मेरी उपप्रधानाचार्य सभी विभाग की अधियपिकाओ एवं मुख्य अतिथि के रूप में रोमन कैथोलिक चर्च आगरा के फादर संदीप उपस्थित रहे। साथ ही सेंट जोसेफ स्कूल की तरफ से एक छात्रा श्रति चौहान कक्षा तीन को एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हुयी जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। जिसके लिए श्रुति चौहान को पंजाब नेशनल बैंक एवं मेटलाइफ संयोजक इलेक्ट्रॉनिक व प्रमाण पत्र एवं ₹8000 रुपये पुरस्कार स्वरूप भेंट किए। सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रत्येक शिक्षक अभिभावक सभा में उपस्थित होने की अपील की जिससे एक ही स्कूल विद्यार्थी अभिभावकों के बीच उचित एवं संपूर्ण वातावरण बना रहे। जिससे कि स्कूल अपनी पूर्ण क्षमता के साथ बांट सके इसके साथ मुख्य अतिथि उपस्थित रहे साथ ही छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समापन कराया।

Share