39वीं वाहिनी भा ति सी पुलिस में योग कैम्प का हुआ आयोजन

भारत की सर्वोत्कृष्ट सीमा प्रहरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जो कि 1962 से भारत-चीन सीमा पर प्राकृतिक विषमताओं में दुनिया की सबसे उॅची बर्फीली चोटियों पर सजग तैनात है। श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी श्री राजेष कुमार तोमर, के अथक प्रयास से वाहिनी कैम्प परिसर में श्री कौषल कुमार, विख्यात योगाचार्य द्वारा दिनांक-01.04.17 को योग षिविर का आयोजन करवाया गया। श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी द्वारा श्री कौषल कुमार, योगाचार्य से परिचय कराने के उपरान्त बताया गया कि योगाचार्य से योग सीखें व अपने जीवन काल में अमल करें। श्री कौषल कुमार द्वारा कहा गया कि हमारे षारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आत्मिक विकास कर सकें इस विधा का नाम योग है। योगाचार्य ने यह भी बताया कि योग से षरीर मे लचक आती है तथा मनुश्य तनाव मुक्त रहता है तथा साथ ही योग षरीर में रक्त प्रवाह को बढाता है जिससे षरीर को ज्यादा ऑक्सीजन मिलती है साथ ही उन्होने यह भी कहा कि योग केवल योग दिवस पर ही करने के लिये नही हैं अपितु समय-समय पर योग का आयोजन उच्च स्तर पर किया जाना चाहिये जिससे सभी की योग में रुचि बनी रहें। सभी पदाधिकारियों से उत्साह के साथ सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं विभिन्न प्रकार के योगासन करवाये गये जिससे जवानों के मनोबल में वृद्धि हो सके। षारीरिक चुस्त दुरूस्त रहने हेतु एक उपाय योग भी है जिस कारण वाहिनी मे योग षिविर लगा कर जवानो को योग करवायें गये जिसमें हदृय, बल्ड प्रेषर, फेफडों सम्बन्धी बीमारियों से लाभ मिलता हैं। अन्त में सेनानी श्री राजेष कुमार तोमर,सेनानी 39वी वाहिनी द्वारा बताया गया कि वाहिनी कैम्प परिसर में योग का कैम्प समय-समय पर आयोजन करवाया जाता ही है परन्तु इस योग को सभी पदाधिकारी अपने जीवनकाल में हमेषा प्रयोग करते रहें, सेनानी 39वी वाहिनी द्वारा श्री कौषल कुमार, योगाचार्य को चिन्ह स्वरुप कैप भेंट किया गया और वाहिनी के सभी पदाधिकारियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी करवाई गई।

Share