जेपी ग्रीन गोल्फ कोर्स ने मनाई अपनी 16वी सा लगिरह

ग्रेटर नोएडा में स्थित जेपी ग्रीन गोल्फ कोर्स ने अपनी 16 वीं सालगिरह मनाई गयी। आपको बता दे की जेपी ग्रीन गोल्फ कोर्स ने सालगिरह पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कवि सम्मेलन में महान कवि एडवोकेट मुकेश शर्मा, दीपक गुप्ता , अमित शर्मा, गौरी मिश्रा , और शंभू शिखर जी ने इस कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया । वही सभी महान कवियों ने अपनी कविताओ से लोगों का मन मोह लिया। वही इस कवि सम्मेलन में महान कवि एडवोकेट मुकेश शर्मा,जी ने कविता पढ़कर जैसे ही कवि सम्मेलन की शुरुआत की वैसे ही पूरा सदन तालियों से गूँज उठा.। वही इस कार्यक्रम में गोल्फर को आवर्ड से नवाजा गया ।महान कवि मुकेश शर्मा ने कवि सम्मेलन में लोगो को कविता सुनाई "वक्त के बनाए हालात नहीं होते इरादे मंजिल के मोहताज नहीं होते दुनिया में ना होती सकारात्मक सोच तो आसमान में उड़ते हुए जहाज नहीं होते" " पंक्तियाँ पढ़कर जैसे ही कवि सम्मेलन की शुरुआत की वैसे ही पूरा सदन तालियों से गूँज उठा। "अब तो घर चलाने के लिए ऑटो चलाने लगी हैं लड़कियां और क्या कहूं वायुयान भी उड़ाने लगी हैं बेटियां इस साल 125 करोड़ के देश में केवल पदक लाई ही हैं लड़कियां और कितने उदाहरण दूं अब तो कन्धा दे कर श्मशान तक भी जाती हैं बेटियां "इस कविता से महान कवि मुकेश शर्मा जी ने लोगों को प्रभावशाली सन्देश भी दिया जो सभी लोगों को बहुत पसंद आया। महान कवि दीपक गुप्ता ने कवि सम्मेलन में लोगो को कविता सुनाई " कभी आंसुओं की नमी बांटता हूं दीवार आंगन छत्तर बना ली मगर आज तक घर नहीं बना पाए कितने दिन जिंदा रहे इसको ना देखिए साहिब किस तरह जिंदा रहे इसकी ही सुमारी रखिए कावित्री गौरी मिश्रा ने -दिल का यह पैगाम हवा में भेजा है कातिल हूं या जान से प्यारी लगती हूं हुस्न का रोग दवा में भेजा है अर्पण को स्वीकार जरा सा कर लेना हां तुम मुझको प्यार जरा सा कर लेना। वही इस कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओ से लोगों को प्रभावशाली सन्देश भी दिया जो सभी लोगों को बहुत पसंद आया ।

Share