एन.आई.ई.टी. संस्थान में दो दिवसीय टेकफेस्ट और स्पोर्ट्स मीट “एबूलियंस का शुभारम्भ

एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान में दो दिवसीय टेकफेस्ट और स्पोर्ट्स मीट "एबूलियंस -2017′ का शुभारम्भ हुआ I महानिदेशक डॉ पांडे बी बी लाल, निदेशक डॉ अजय कुमार, निदेशक (प्रोजेक्ट्स & प्लानिंग) डॉ पी. पचौरी, निदेशक (एम.सी.ए.) डॉ सोमेश कुमार, डीन डॉ राजेश मैथिवन, डॉ संजय गैरोला और प्रो विनीत वर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I इस वर्ष आयोजन का थीम " ज्ञान ही शक्ति है" है I परंतु इसके लिए जीवन में आनंद और उल्लास भी जरूरी है I कार्यक्रम में 68 प्रतियोगिताओं में 3195 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है I छात्रों ने पर्यावरण का ध्यान रखते हुए और डिजिटल क्रांति का लाभ लेते हुए रजिस्ट्रेशन और संपर्क के लिए वेबसाइट का निर्माण किया और पूरा आयोजन कागजरहित रखा I कार्यक्रम में फुटबॉल, वॉलीबॉल, दौड़, गोलाफेंक के साथ हाइड्रोलिक लिफ्ट, वाटर राकेट्री, ऐरो मॉडलिंग, फ्लोअटैनियम, कार्य नीति, एडिटर्स, बी-प्लान, ई- वेस्ट, बेग-बोरो, मिनी-मिलिशिया, कोड ऑप्टिमाइजेसन,कोड स्विच, रिवर्स कोडिंग, इल्लस्ट्रेट, कोड-ओ-होलिक, कुकिंग विदआउट फायर, कैम-ई-प्रदर्शिनी, एनवायरो, शैडो एंड साउंड शो, फास्ट्रैक, ३ डीमॉडल मेकिंग , हिट द क्लू, प्लान ए सिटी , टेक्निकल अंताक्षरी, ब्राइड मेकिंग, रेड लेटर रिटर्न्स, कुकिंग विदआउट फायर, विडियो स्क्राइब , डार्क मैटर्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I आज अधिक्तर प्रतियोगिताओं के आरंभिक चरण पूर्ण हुए अंतिम चरण की प्रतियोगिताएं कल आयोजित होंगी और विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा I ​

Share