शारदा हॉस्पिटल को मिला अस्सोचम हेल्थ एंड वैलनेस अवार्ड

शारदा हॉस्पिटल, ग्रेटर नॉएडा को आज अस्सोचम हेल्थ एंड वैलनेस अवार्ड से नवाजा गया | झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एक समारोह में शारदा अस्पताल के तरफ से निदेशक गौरव पांडेय ने सम्मान ग्रहण किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की शारदा अस्पताल दिल्ली-एनसीआर में होते हुए भी इतने कम कीमत पर बेहतर इलाज करती है यह काबिले तारीफ है|
शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ अनूप राज ने अपने सभी डॉक्टरों एवं सहयोगी स्टाफ को बधाई देते हुए कहा की यह तभी संभव हो पाया है जब यहाँ आने वाले सभी मरीजों को निस्वार्थ भाव से सेवा करें | ज्ञाप्त है की पिछले महीने शारदा हॉस्पिटल को भारत सरकार की इकाई क्यू सी आई द्वारा एनएबीएच का एकक्रेडिएशन मिला था| उत्तर प्रदेश के एकमात्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल है जिससे एनएबीएच का एकक्रेडिएशन मिला है |

Share