अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ T-20 मैचों क ी सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर आयरलैंड को दी करार ी हार

अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तीन T-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर आयरलैंड को मात दे दी है आपको बता दे की अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 184 रनों का टारगेट आयरलैंड को दिया। वही आयरलैंड टीम की बात करे तो फील्डिंग के मामले में पिछड़ रही है वही आयरलैंड की टीम कैच छोड़ दिए जिस बजह से अफ़ग़ानिस्तन ने बड़ा विशाल स्कोर बना लिया वही दूसरी तरफ बैट्समेन नजीब ताराकई ने सात चौके व पांच छक्के जड़ कर 90 रनों की पारी खेली करीम जनत 20 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। नवी व नजीब ताराकई के बीच 4.2 ओवर में 57 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। मोहम्मद नवी 34 रन के निजी स्कोर पर लोर्कन टुकर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। वही जवाब में आयरलैंड ने 6.1 ओवर में दो विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे। सातवां ओवर शुरू होते ही बारिश के कारण मैच बाधित हो गया। दोबारा करीब छह बजे मैच शुरू होने के बाद आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 11 ओवर में 111 रन बनाने का टारगेट दिया गया। राशिद व करीम जनत के घातक गेंदबाजी के आगे आयरलैंड के बल्लेबाज रन नहीं रुक पाए। राशिद ने पांच व करीम जनत ने तीन विकेट चटकाए। इससे आयरलैंड पॉल स्टर्लिंग (34) व कप्तान विलियम्स पोर्टफिल्ड (22) रनों के बदौलत 93 रनों तक ही पहुंच पाई।

Share