लॉयड कॉलेज के डायरेक्टर ने छात्राओं की गर िमा का किया अपमान। अभद्र शब्दों का किया प्रय ोग

​​ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पॉर्क में स्थित लॉयड कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। सुबह सिर्फ दस मिनट देरी से क्लास पहुचने में कुछ छात्राओं को कॉलेज के डायरेक्टर ने डॉटा जिसके बाद मामला और बढ़ गया।हगांमा कर रहे छात्र-छात्राए बीए एलएलबी के 10 वे सेमेस्टर में है। कॉलेज में इस बार से शनिवार और रविवार को भी अतिरिक्त क्लासेज लगाई जा रही है। जिसके लिये सुबह 09 बजे आने का समय कॉलेज की ओर से तय किया गया है लेकिन रविवार को कुछ छात्र-छात्राए क्लॉस पर 5 से 10 मिनट की देरी से पहुंचे तो कॉलेज डायरेक्टर मोहम्मद सलीम ने छात्र-छात्राओं को फटकार लगाई। इसी दौरान मामला तूल पकड़ लिया और डायरेक्टर ने कुछ छात्राओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जिससे साथ में खड़े छात्रों का गुस्सा आ गया। और छात्र कॉलेज के डायरेक्टर और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। माहौल खराब होता देख डायरेक्टर मौके से फरार हो गये। मौके पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंच गई छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी। मौके पर ही छात्रों ने पुलिस को लिखित में तहरीर दी है जिसमें करीब 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने हस्ताक्षर करे है।

पहले भी बिगड़े है बोल

छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन और डायरेक्टर के बोल पहले भी कुछ मामलों पर बिगड़ चुके है। यहां तक कि एक छात्रा कि क्लास में कम अनुपस्थिति होने पर छात्रा ने जब खुद को प्रेगनेंट होना बताया तब डायरेक्टर ने कहा था कि मुझसे पूछ कर हुई थी क्या प्रगनेंट। उसी मामले को लेकर आज भी जारी रहा हंगामा ,

Share