गलगोटिया कॉलिज में पहले दिक्षांत समारोह म ें 842 छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी

आज गलगोटिया कॉलिज में पहले दिक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के वाईस चांसलर विनय पाठक सामिल हुए जिनके द्वारा कॉलिज से 2016 के बीटैक, एमसीए,एमबीए स्नातक पास आउट छात्रों को डिग्रीयां प्रदान की गयी। दिक्षांत समाहरोह की शुरूआत कॉलिज के चैयर मैन सुनील गलगोटिया ने सम्मान अभिभाषण के साथ की तथ वाईस चांसलर को समाहरोह में सामिल होंने के लिए बधाई दी। मुख्य अथिति विनय पाठक ने शिक्षा के क्षेत्र में जो बदलाव हो रहे हैं। उसके बारे में बताया और शिक्षकों को उस बदलाव को समाहित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा और दिक्षा के महत्व और आपसी समन्वय के महत्व को उजागर करते हुए लोगो को प्राचीन भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षण प्रणाली को अपने कैरियर में अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा वेदों और उपनिषदों के द्वारा दिखाए गये मार्गदर्शन के आधार पर व शिक्षण प्रणाली उनके मूल्यों पर होनी चाहिए। कहा कि डिग्री होना ही उपयुक्त नही है। उसकी वैल्यू होना जरूरी है। पैसा और सम्पत्ति हमेसा आपके साथ नही रहेगी लेकिन आपकी शिक्षा, नैतिकता, मानवता और व्यवहार हमेंसा आपके साथ रहकर आपकी पहचान बनेंगें। सफलता सॉर्टक्ट से नही मेहनत से मिलती है। उन्होंने कहा कि कॉलिज को सेसनल मार्क और उपस्थिति पर ध्यान देना चाहिए।चैयरमैन सुनील गलगोटिया ने छात्रों को जीवन के मूल्यों के लिए सत्त प्रयत्न करने के लिए प्रेरित किया। अन्त में समाहरोह का समापन सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने सभी का धन्यवाद करते हुए किया। और कलाम सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस की शुरूआत करने की घोषना की जिसके द्वारा छात्रों को अच्छा कार्य करने पर पुरूषकार के रूप में दो लाख रूपये दिये जाएगें। दिक्षांत में कुल 842 छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी। जिनमें 13 गोल्ड 13 सिलवर 13 ब्रॉज सामिल है। कार्यक्रम के दोरान कॉलिज के निदेशक वी0 के0 दिवेदी, रजिष्ट्रार विनोद कुमार, इंक्यूवेशन सैल के प्रमुख डॉ0 एस के श्रीवास्तव आदि मोजूद रहे।

Share