ग्रेनो वेस्ट में नेफोवा ने पहले JKG ग्रुप के बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों फ्लैट खरीदारों के साथ करते विरोध प्रदर्शन

​ग्रेनो वेस्ट में नेफोवा ने पहले JKG ग्रुप के बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों फ्लैट खरीदारों के साथ करते विरोध प्रदर्शन बिल्डरों की मनमानियों के खिलाफ अपने आन्दोलन को जारी रखते हुए आज फिर नेफोवा ने पहले JKG ग्रुप के बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों फ्लैट खरीदारों के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया | आज दोपहर १२ बजे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में JKG ग्रुप के JKG पाम कोर्ट प्रोजेक्ट के साईट पर नेफोवा के नेतृत्व में लोगो ने बिल्डर की वादाखिलाफी के खिलाफ नारेबाजी की तथा धरना दिया | धरने में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए | गौरतलब है कि JKG ग्रुप के JKG पाम कोर्ट प्रोजेक्ट पर साल 2012 से काम बिलकुल ठप्प पड़ा है और स्थिति जस के तस है | बिल्डर की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि फ्लैट खरीदारों से मिलने को तैयार नहीं है और न ही निर्माण कार्य और पोजेसन की स्पष्ट स्थिति बताने को तैयार है | ऐसे में JKG पाम कोर्ट प्रोजेक्ट में घर बुक कराये लोगों में काफी आक्रोश है | खरीदार चाहते है कि उन्हें पोजेसन की निश्चित तारीख बताई जाये साथ ही पोजेसन में देरी के लिए बिल्डर की तरफ से उन्हें उचित जुरमाना मिले |

JKG पाम कोर्ट प्रोजेक्ट पर विरोध प्रदर्शन के बाद नेफोवा की टीम JKG ग्रुप, अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तथा आम्रपाली ग्रुप के प्रोजेक्ट्स ड्रीम वैली , सेंचुरियन पार्क , गोल्फ होम्स तथा लेसर पार्क में घर बुक कराये तमाम फ्लैट खरीदारों के साथ तीनो बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज कराने बिसरख पुलिस थाना पहुंची | लेकिन FIR यह कहकर दर्ज नहीं की गयी कि पहले बिल्डर पक्ष की भी बात सुनी जाएगी , उसके बाद ही FIR दर्ज हो सकेगी | लेकिन तीनों बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है | यहाँ बता दे कि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आम्रपाली ग्रुप के दर्जन से भी ज्यादा प्रोजेक्ट हैं , लेकिन सात साल गुजर जाने के बावजूद अभी तक किसी प्रोजेक्ट का कम पूरा नहीं हो सका है | फ्लैट खरीदार 90% से अधिक पेमेंट करने के बाद भी साईट पर निर्माण कार्य बंद होने की वजह से खासे नाराज हैं | अर्थ ग्रुप के प्रोजेक्ट का भी यही हाल है | काम पूरी तरह से बंद है और लोग बिलकुल निराश हो चुके हैं |

आज हुए धरने के दौरान नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के अलावा इन्द्रिश गुप्ता, रविंदर जैन, संजय साहनी ,विजय श्रीवास्तव ,देवेन्द्र मिश्र , विशाल शर्मा सुधीर कुमार, सौरभ गुप्ता ,प्रभास झा , मोहन पोद्दार , अशोक सिन्हा , शिव सिंह , आदित्य झा आदि कई फ्लैट खरीदार शामिल हुए|

नेफोवा ने ये चेतावनी भी दी है कि यदि पुलिस हमारी शिकायत पर एक सप्ताह के अन्दर कोई कारवाई नहीं करती है तो नेफोवा की टीम JKG ग्रुप, अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तथा आम्रपाली ग्रुप के तमाम फ्लैट खरीदारों के साथ एसएसपी के कार्यालय के सामने उग्र आन्दोलन करेगी |

Share