गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में लघु अवधि प् रशिक्षण कार्यक्रम 2017 का भव्य समापन

साप्तहिक लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन राष्ट्रगान द्वारा हुआ । कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रोण् अनिल कुमार गौतम ने शोधार्थियों को शोध.पत्र लिखने का प्रारूपए लेखन शैलीए तकीनीकी शोध विषय का चुनाव आदि विषयों पर कई उदाहरणों के साथ अपना वकतव्य रखा । कार्यक्रम की संयोजक डॉण् नीता सिंह व् डॉण् विदुषी शर्मा ने कहा की ये प्रशिक्षण इंजीनियर्सए संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं के बीच सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तकनीक के विकास को बढ़ावा देगा । साप्तहिक कार्यक्रम में इससे पूर्व सिम्बिओसिस विश्वविद्यालय से आयी डॉण् कृति प्रिया ने ष्सांख्यिकीय तकनीकष् विषय पर अपना अनुभव सबके सामने रखा। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से आये प्रोण् ऍमण्ऍमण् सुफियान बेग ने बताया की हर शोधार्थी को थोड़े थोड़े समय पर शोधपत्रिका के विभिन्न चैप्टर्स एक एक कर लिखते रहना चाहिए इससे समय पर शोध पूरा हो जायेगा व् आखिरी समय मे कोई समस्या नहीं आएगी । बिट्स पिलानी से आयी डॉण् राखी ने बताया की किस प्रकार ष्संभावना वितरणष् क्रिया द्वारा स्तोचास्टिक प्रक्रिया संपन्न होती है । कार्यक्रम के आखिरी में शोधार्थियों को प्रशस्ति पत्र व् आयोजन समिति के सदस्यों को मोमेंटो भेंट के सम्मानित किया गया।
लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ़ आईण्सीण्टीए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के द्वितीय सभागार मे कराया गया । कार्यक्रम मे पूरे देश के विभिन्न राज्यों के सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े 200 से अधिक शिक्षकए शोधार्थीए शिक्षाविदए सूचना और प्रौद्योगिकी पेशेवर व् इंजीनियर्स ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के ऑफिसियल मीडिया प्रवक्ता श्री गौरव तिवारी ने बताया की साप्तहिक कार्यक्रमके समापन समारोह में मे प्रोण् डीण् आरण् भास्कर एप्रोण् श्वेता आनंदए डॉण् कृति प्रियाए डॉण् राखीए प्रोण्ऍम ऍम सुफ़यान बेगए डॉण् राजेश मिश्र ए डॉण् गुरजीत कौर ए डॉण् नावेद रिज़वीए डॉण् संदीप शर्माए डॉण् प्रदीप तोमरए डॉण् आर बी सिंहए श्री विमलेश कुमारए श्री दीपक पवारए डॉण् बघेल सहित स्कूल ऑफ़ आई सी टी के कई शिक्षक मौके पर मौजूद रहे ।

Share