ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म में आई टी एस डेंट ल कॉलेज और एक्टिव सिटीजन टीम ने मिलकर चलाया क ैंसर जागरूकता अभियान

वर्ल्ड कैन्सर डे के उपलक्ष्य में आई॰टी एस डेंटल कॉलेज एवं ऐक्टिव सिटीज़न टीम के सौजन्य से ओरल कैन्सर जागरूकता अभियान ०२ फ़रवरी से ०४ फ़रवरी २०१७ तक जगत फ़ार्म्स में जी० एम मॉल के सामने चलाया गया. इस अभियान के तहत आम जनता को ओरल कैन्सर के बारे में जागरूक कराया गया. कॉलेज के ड्रमैटिक क्लब युवतन्तरा द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें लोगों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया तथा उनहे तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया. इस अभियान की अगुवाई डॉक्टर thanveer के साथ डॉक्टर भुवन दीप गुप्ता ने की. इस टीम के अन्य सदस्य डॉक्टर सौरभ, डॉक्टर उर्वशी, डॉक्टर ऐश्वर्या थे. इस अभियान में २२५ मरीजों का डेंटल चेकप भी किया गया जिसमें उन्हें मुख सम्बंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी. जिन मरीजों में तम्बाकू खाने की लत पायी गयी उन्हें उसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी तथा कैन्सर की जाँच के लिए प्रथम चरण का टेस्ट भी मुफ़्त किया गया. मरीजो को तम्बाकू छोड़ने के लिए उपयोग में आने वाली विभिन्न दवाइयाँ के बारे में भी बतायआ गया . इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को कैन्सर के बारे अवगत करना था तथा कैन्सर जैसी ख़तरनाक बीमारी को प्रथम चरण में डिटेक्ट कर उसका सही समय पर उपचार के लिए जागरूक करना रहा. इस अभियान में सरदार मनजीत सिंह, श्री हरेन्द्र भाटी , श्री रोहताश सिंघल, श्री दीपक , श्री मुकेश जैन आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share