शारदा विश्विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

आज शारदा विश्विद्यालय में ६८ गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया| मौसम ख़राब होने के बाबजूद सुबह से ही छात्र एवं शिक्षक तथा अधिकारी को आना लगा हुआ था| पांच हज़ार से भी अधिक लोगो के बीच विश्विद्यालय के चांसलर पी के गुप्ता ने झंडा पहराया| उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की हम सभी के लिए पहले देश होना चाहिए बाद में अन्य|
शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कई राज्यों की झांकी निकाली| सर्वश्रेष्ठ झांकी का इनाम बंगाल के टीम को मिला| दूसरे स्थान पर उत्तराखंड तथा तीसरे पर नेपाल रहा | कुल १५ झांकियो के इस प्रतियोगिता में काफी विदेशी छात्रों ने भी भाग लिया| वियतनाम के छात्रों के प्रदर्शन को काफी सराहा गया|
शारदा विश्विद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया| कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सीमा गुप्ता ने छात्रों को मिठाइयां बांटी| उपस्थित लोगों में कुलपति विजय गुप्ता, सभी डीन, कुलसचिव आवेश अहमद, अमल कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे|

Share