आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे मत दान कर्मियों का प्रशिक्षण गौतम बुद्ध बालक इं टर कॉलेज बिसरख में आयोजित किया गया.

आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में आयोजित किया गया . आज प्रशिक्षण का छठा और अंतिम दिवस था . आज के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी ,मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय ,मतदान अधिकारी तृतीय के अलावा माइक्रो आब्जर्वर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने भी प्रतिभाग किया .प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र कुमार भाटिया विशेष कार्य अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो ने पावर पॉइंट और वीडियो के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई. उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर अपने आवंटित मतदान केंद्र पर स्थित सभी मतदान स्थलों पर अपने ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा सभी मतदान स्थलों पर छदम मतदान को सुचारु रुप से संपन्न कराएंगे साथ ही सभी मतदान स्थलों की अलग-अलग रिपोर्ट बनाएंगे. रिपोर्ट दो प्रारूप पर देनी है इन प्रारूपों को प्राप्ति केंद्र पर प्राप्त कराएंगे. स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने मतदान स्थल पर सामान्य कानून व्यवस्था को देखेंगे . श्री भाटिया ने जोर देकर कहां की पीठासीन अधिकारी मतदान संपन्न होने के उपरांत आयोग के निर्देशानुसार सभी सामग्री सील करेंगे और प्राप्ति केंद्र पर प्राप्त कराएंगे .जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी ,माइक्रो आब्जर्वर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण की जानकारी गंभीरता से लें . पूरी पोलिंग पार्टी टीमवर्क के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर काम करें. आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन को भली भाग पढ़ लें. द्वितीय प्रशिक्षण और गहनता के साथ संपादित होगा जो एक और चार फरवरी के मध्य संपन्न होगा .यदि किसी को किसी प्रकार की शंका है तो उसे बेहिचक पूछकर दूर कर लें. प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Share