करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया

दनकौर के जुनेदपुर गांव में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने मा.दिनेश नागर के नेतृत्व में लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया । करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष मा.दिनेश नागर ने बताया कि आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने जुनेदपुर गांव में घर-घर जाकर लोगों को बैनरो व् पोटरो पर लिखे स्लोगनों से वोट करने के लिए जागरुक किया। उन्होंने चुनाव में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी पर भी बल दिया ।उन्होंने लोगों से कहा की जाति धर्म की राजनीति से हटकर विकास के नाम पर वोट करने चाहिए, उन्होंने बताया कि नेता वोटरों को भ्रमित कर अपनी रोटियां सेकते हैं ,जबकि युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दे नजर ही नहीं आते । इसलिए उन्हें पढ़े-लिखे प्रत्याशी को ही वोट करनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी सरकार व् प्रत्याशी को सपोर्ट करना चाहिए जो लोगों को बेहतर कानून व्यवस्था और सुरक्षा दे सके ।उन्होंने कहा कि हम जिसे आगे बढ़ाएंगे उसी प्रकार का समाज बनेगा। उन्होंने सभी से 11 फरवरी को चुनाव में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की ।। इस दौरान मोहित नागर, नत्थू सिंह, कृष्ण नागर , संदीप सिंह , राजू फौजी, दीपक कुमार , अभिषेक सिंह, राकेश कुमार , शिव कुमार, सुमित व रोहित नागर उपस्थित रहे।

Share