जी.एल. बजाज संस्थान में हुआ आइडिएशन चैलेन् ज का आयोजन

हर आईडिया अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर उसे सही प्लेटफार्म मिल पाये। इसी श्रृंखला के तहत जी.एल. बजाज में आइडिएशन चैलेन्ज का आयोजन किया गया इस का उद्देश्य छात्रों को स्वउद्यमता की तरफ अग्रसर करना था। प्रतियोगिता में करीब 400 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया तथा विभिन्न ब्रान्चों के छात्रों ने अपने आईडिया के साथ आगें आये इन आईडिया ज को इनवेस्टर्स, इन्डट्रिलिस्ट और जूरी मेम्बर्स ने परखा। विभिन्न स्टेजेस में चली इन प्रतियोगिता में अंतिम रुप से 8 आईडियाज को क्वालिफाईंग स्टेज तक पहुँचाया गया। आईडियाज को फिर से एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। और क्रमशः प्रथम तीन आये हुये लोगों को 20 हजार रुपये, 15 हजार रुपये और 10 हजार रुपये दिये जायेगें। कार्यक्रम में धन्यवाद पारित करते हुये संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह कदम छात्रों को उत्साहित करने के लिये महत्वपूर्ण होगा। और जरुरत पडी तो इन छात्रों को आगे भी संस्थान आर्थिक सहायता प्रदान करता रहेगा।

Share