NOIDA METRO OSD S K BHATIA IMPARTED TRAINING TO PRESIDING AND POLLING OFFICERS OF NOIDA, DADRI AND JEWAR

आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस बालक इंटर कॉलेज बिसरख में आयोजित किया गया प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी ,मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय ,मतदान अधिकारी तृतीय ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र कुमार भाटिया विशेष कार्य अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो ने पावर पॉइंट और वीडियो के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई. उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान शुरू होने से पूर्व ईवीएम मशीन पर टोटल बटन दबाकर शून्य सुनिश्चित कर लें. उन्होंने आगाह किया कि 17 ए रजिस्टर पर प्रत्येक मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान अवश्य लें. बिना हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान के किसी भी मतदाता को मतदान करने का अनुमति न दें साथ ही सांविधिक और आसांविधिक लिफाफे को सावधानीपूर्वक बनाएं .सांविधिक लिफाफे भली भांति सील किए जाएंगे . जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव में आपसी समन्वय बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पूरी पोलिंग पार्टी सामूहिक भागीदारी के साथ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए. उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सभी शस्त्र और शास्त्र भली भांति सही होनी चाहिए यानी कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी के सदस्यों को चुनाव की विधिक जानकारी अवश्य होनी चाहिए जानकारी होने पर त्रुटियों के होने की संभावना समाप्त हो जाती है तथा कार्य सही ढंग से होते हैं . प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Share