प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर नजर जिलाधिक ारी एनपी सिंह

निर्वाचन संबंधी किसी भी गतिविधि को कैमरे में कैद होने से निर्वाचन विभाग छोड़ने के मूंड में नहीं है। जिला सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता मंे जिलाधिकारी ने चुनावी तैयारियों से रूबरू कराते हुए बताया कि विधान सभा चुनाव में किसी भी स्तर पर आचार संहिता का उल्लंधन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए निगरनी टीमें सक्रिय हो गई है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के वाहनों की वीडियोग्राफी के साथ-साथ टेंट कुर्सी मेज सोफा माइक टोपी आदि को भी कैमरे में कैद किया जाएगा। जिसके बाद उनका मूल्यांकन कर चुनावी खर्चें में जोड़ा जाएगा। चुनावी रैलियों में उम्मीदवारों व स्टार प्रचारकों की रिकाॅर्डिंग होगी। ऐसे में उम्मीदवारों व चुनाव प्रचारकों को अबकी बार आपत्ति जनक भाषण-बाजी करना भारी पड़ सकता है।

Share