भा.ति.सी.पु.बल में दो दिवसीय केस लेस कार्यशा ला का किया गया आयोजन

39वी वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के कैम्प परिसर मे भारत सरकार के पहल को देखते हुए वाहिनी कैम्प परिसर में दो दिवसीय डिजिटल भूगतान एवं कैषलैस लेन देन कार्यषाला का षुभारम्भ किया गया, जिसका उद्घाटन श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी 39वी वाहिनी, भा0ति0सी0पु0 बल, सूरजपुर, ग्रेटर नोएड़ा द्वारा किया गया, जिसमें देष के विभिन्न भागो के अन्तर्गत आने वाली अनेक सीमान्त मुख्यालय (चण्डीगढ़, लखनऊ, दिल्ली, भोपाल) आदि क्षेत्रों से बल से आकर अधिकारियों एवं बल के जवानों ने भाग लिया। कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य बल के पदाधिकारियों को कैषलैस लेन देन के बारे में जानकारी देना हैं। वर्तमान समय देष दुनिया के हालात को देखते हुयें, किसी भी प्रकार के नगद लेन-देन में अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पडता हैं जैसे-नकली नोटो का भय, लूट-पाट का खतरा आदि, इसके अतिरिक्त देष में नोटबन्दी के बाद भी वाहिनीं के पदाधिकारियां को कैष सम्बन्धी अनेक प्रकार की परेषानियां हो रही हैं। इन परिस्थितियों को भाँपकर सेनानी 39वीं वाहिनीं जवानो को बिना नगद लेन-देन की जानकारी देने हेतु काफी समय से प्रयासरत थे, एवं अपने प्रयासो को सफल बनाने के लिये जीतोड़ परिश्रम करने के बाद विभिन्न बैंको जैसे एच.डी.एफ.सी. बैक, भारतीय स्टैट बैंक, के कर्मचारियों के साथ समनव्यता स्थापित कर वाहिनीं में 02 दिवसीय डिजिटल भुगतान एवं कैषलैस लेन-देन कार्यषाला का आयोजन कराया जा रहा है।श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी 39वी वाहिनी द्वारा सभी पदाधिकारियों से अपील की गयी कि इस कार्यषाला में अधिक से अधिक रुचि लेकर कैषलैस तरीको को सींखे व उनका अधिक से अधिक प्रयोग भी करें, साथ में यह भी बताया कि जो भी जवान ड्यूटी के कारण इस कार्यषाला में भाग नही ले पायें हैं वाहिनीं के जवान सीखकर उन्हे भी प्रषिक्षित करें, और डिजिटल भूगतान एवं कैषलैस लेन देन के बढावा दें। अन्त मे श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी 39वी वाहिनी, भा0ति0सी0पु0 बल, द्वारा बैंक से आये अधिकारियों का डिजिटल भूगतान एवं कैषलैस लेन देन के बारें में जानकारी प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया ।

Share