दादरी विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र भाटी क ी जन सभाओं में उमड़ा जन सैलाब छ: गाँवो में किया प ्रचार

चुनावी सभाओ में लोगो ने कहा हमारे क्षेत्र को शिक्षित प्रत्याशी की जरुरत है रविन्द्र भाटी एडवोकेट , बी एस सी ,ऍम बी ए है इसी कड़ी में आज चुनावी समर में प्रचार के दौरान एडवोकेट रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा-62 की जन सभाओं में उमड़ा जन सैलाब रविन्द्र भाटी ने किया छ: गाँवो में चुनाव प्रचार किया ग्राम तुगलपुर ,सफीपुर ,चुहड़पुर ,मेमनाथल खादर, नवादा ,मथुरापुर आदि गाँवो का दौरा किया सभाओ में लोगो ने कहा की सभी प्रत्याशी में रविन्द्र भाटी सबसे एजुकेटिड प्रत्याशी है वह युवाओ के लोकप्रिय नेता जिसके साथ क्षेत्र का 80 % युवा हो विजय निश्चित होगी और एक शिक्षित प्रत्याशी ही क्षेत्र की समस्या को मजबूती से विधानसभा में रख सकता है भाटी जी के स्वागत में सैकड़ो की संख्या में युवा ,बुजुर्ग ,महिलाए उपस्थित रही ढोल नगाड़ो से रविन्द्र भाटी का जोर दार स्वागत हुआ लोगो का प्यार देख रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा-62 समाजवादी पार्टी ने कहा की प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में दादरी विधानसभा का नाम व् विशेष दर्जा दिलाने का काम करूँगा क्षेत्र की से में भली भाती अवगत हु क्योंकि मैंने जमीन से जुड़कर कार्य किया क्षेत्र की एक -एक सम्सया के निवारण के लिए बात मजबूती से रखूँगा रोजगार ,शिक्षा , स्वास्थ और खेल के लिए सर्व समाज की सेवा करने राजनाति में आया क्षेत्र के मान सम्मान को बढ़ाने का काम करूँगा रविन्द्र भाटी ने की अपील आने वाली 11 फ़रवरी को आपना आशिर्वाद दे आपने दादरी विधानसभा में सबको दो-दो बार मोका दिया है एक मोका अपने भाई साथी को जरूर दे मैं अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ युवाओ के लिए रोजगार,शिक्षा,खेल और स्वास्थ के क्षेत्र में अतुल्नीय कार्य करूंगा,आपके भरोसे को ध्यान में रखकर दिन रात क्षेत्र कि सेवा करुंगा इस अवसर पर महाशय सोराज ,धर्मसिंह ,ज्ञानी ,धीरज अमरपाल संजय चौधरी शीशपाल सुखबीर सुंदर रामकुमार लीलू, विजयपाल, अंकित ,आज़ाद ,सुनील सुंदर सचिन नवीन आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे ​

Share