डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्याल य लखनऊ के 14 वे दीक्षांत समारोह में गलगोटिया कॉ लेज की नेहा भाटिया व् अंकित कुमार को किया जाय ेगा सम्मानित

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के 14 वे दीक्षांत समाहरोह में गलगोटिया के दो छात्रों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समाहरोह 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कॉर्सो में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के दो विद्यार्थियों अंकित कुमार को इंजिनियरिंग की इलैक्ट्रीकल एण्ड इंस्टूमेनटेशन ब्रांच में 84.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर समाहरोह में सिल्वर मेडल एवं नेहा भाटिया द्वारा एमसीए में 86.58 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ब्रांज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने दोनो छात्रों को लखनऊ बुलाया है। समाहरोह में विश्वविद्यालय के वीसी विनय पाठक उन्हें मेडल देकर सम्मानित करेंगें। दोनो छात्रों के अच्छा प्रदर्शन करने और सम्मान के लिए गलगोटिया कॉलिज के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने बधाई देते हुए कहा कि दोनो छात्रों ने माता-पिता और कॉलिज का गौरव बढाया है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढाई करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में अधिक से अधिक छात्र मेडल के हकदार बनें।

Share