शारदा अस्पताल में होगा गरीबों के लिए 15 दिन ों तक ईलाज फ्री

शारदा अस्पताल प्रबंधन ने क्षेत्रवासियो को नए वर्ष का तोहफा दिया है | ग्रेटर नॉएडा के प्रतिनिधिमंडल ने शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पी के गुप्ता से मिलकर अस्पताल को गरीबों के लिए कुछ और दिनों के लिए फ्री करने का आग्रह किया था | उनका कहना था की चुनाव के घोषणा के कारण सेक्टरवासियों एवं गांव के किसानों को इलाज़ कराने में काफी दिक्कतें आ रही हैं | आम जनता भुगतान करके इलाज़ नहीं करा पा रही है | लोगो ने आग्रह किया की कम से कम दो सप्ताह तक के लिए जनरल वार्ड में मुफ्त इलाज़ किया जाये |
शारदा अस्पताल मैनेजमेंट ने लोगों के आग्रह को स्वीकार करते हुए २३ जनवरी तक फ्री करने का घोषणा किया | अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनूप राज ने सारे विभागाध्यक्षों के बैठक बुलाकर तैयारियों का जायजा लिया एवं अतरिक्त भीड़ से निबटने के लिए सभी को तैयार रहने का आदेश दिया | उन्होंने कहा की किसी भी सामान्य वार्ड में भर्ती मरीज़ को प्रशाशनिक मदद के लिए एक विशेष टीम के भी गठन का आदेश दिया.
मुफ्त इलाज़ के दायरे में सर्जरी से लेकर एम् आर आई, सिटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड इत्यादि सभी सुविधाएं जनरल वार्ड में फ्री उपलब्ध कराई जा रही है | मरीजो को केवल अपना दवा स्वय लाना होता है बाकि उनके खाने पीने से लेकर सारी सुविधाएँ अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं | ज्ञात है की नोटबंदी के दौरान भी शारदा प्रबंधन के शारदा हॉस्पिटल के सारी सुविधाएं आम जनता के लिए फ्री की थीं |

Share