गलोटिया विश्वविद्यालय के स़त्र 2017 में हुआ अब तक का सर्वोच्च प्लेशमेंट

विश्वविद्यालय में गत वर्ष चल रहे कैम्पस सलैक्सन (चयन प्रक्रिया) ने एक अपना ही कीत्रिमान स्थापित करते हुए कम्यूटर सांईस के 84 प्रतिशत और ऑवर आल 70 प्रतिशत छात्रों का रिकार्ड प्लेशमेंट कराया हैं। जबकि चयन सेसन अभी खत्म भी नही हुआ है। इस वर्ष विश्वविद्यालय के साथ और कई बडी कम्पनीयां चयन प्रक्रिया में जुड गयी है। अब तक देश विदेश की 120 से ज्यादा बडी एमएनसी कम्पनीयों ने विश्व वि0 में चयन प्रक्रिया में भाग लेकर छात्रों का चयन किया है। जिनमें प्रमुख तोर पर इंफोसिस, विप्रो टैक्नॉलोजी, कॉगनीजैंट, टैक महिन्द्रा, हीरो मोटर कॉप, श्रीराम ट्रांस्पोर्ट, टोरेंट पावर, आईबीएम इण्डिया, एऑन हेविट, ओएरलीकॉन ग्राजियानो, एच0,सी0,एल0 एच0,पी0,ई0 विवो मोबाईल, आडिया आदि उपस्थित रही। जिनके द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को 3 से 6 लाख का वार्षिक वेतन ऑफर किया गया। इस अवसर पर ध्रुव गलगोटिया मुख्य कार्य पालक गलगोटिया विश्वविद्यालय ने कहा। कि विश्वविद्यालय छात्रों में वैवाहारिक कौशल का समावेश तथा वैश्विक पेशेवर तैयार कर रही है। गलगोटिया विश्वविद्यालय अपने अत्याधुनिक परिसर, सामरिक शिक्षा, अधिगम प्रक्रिया और सबसे उन्नत सुविधाओं के लिये जानी जाती रही है। विश्वविद्यालय का ऐसे वातावरण का उद्देश्य रहा है। जिसके द्वारा छात्रों में कॉर्पोरेट (उद्योगिक) व्यक्तित्व पैदा किया जा सके। तथा साथ ही साथ सर्वोच्च शैक्षिक प्रणाली को सस्कत बनाने के लिए हम कर्तव्य बद्ध हैं जिससे कि अपने छात्रों को अच्छे से अच्छे व्यवसायिक अवसर प्रदान कर सके। अन्त में सुनिल गलगोटिया चांसलर गलगोटिया विश्वविद्यालय ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। इस दोरान रेनू लूथरा प्रो0 वाईस चांसर गलगोटियाज, मनीशा चौधरी, प्लेशमेंट निर्देशक गलगोटियाज आदि उपस्थित रहे।

Share