हेल्थ साइकोलॉजी पर आयोजित त्रिदिवसीय अंत र्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का भव्य समापन

विगत दो दिनों से जी बी यू ऑडिटोरियम में चल रही कांफ्रेंस का आज समापन हुआ I पूरे कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ आनंद प्रताप सिंहए हेड साइकोलॉजी मेंटल हेल्थ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत को तनाव मुक्त करने में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट का बहुत बड़ा योगदान है आप सभी आज से ही इस बात का प्रण लें की विभिन्न बिहेवियरल तकनीकियों द्वारा जनता के मानसिक स्वास्थ्य का सुधार करेंगे I कार्यक्रम के मुख्य मीडिया कोर्डिनेटर गौरव तिवारी प्रवक्ताए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग जीबीयू ने बताया कि 400 से ऊपर विद्यार्थियों,१० इंटरनेशनल डेलिगेट्सए,रिसर्च स्कॉलर व पूरे देश के विभिन्न शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया I कार्यक्रम में प्रोफेसर आनंद कुमार, डॉ0 जन्मेजय प्रधान, डॉ0 नीति राणा, डॉ0 सरिता सूद आदि उपस्थित रहे I

Share