रोजगार हेतू आई.टी.एस. इंजीयरिंग कालेज ग्रे टर नौएडा में उद्यमिता पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण श िविर का आयोजन

शिविर में दिल्ली-एन.सी.आर. और उत्तराखंड की नामी गिरामी कॉलेजो के शिक्षकों ने भाग लिया। बेरोजगारी की समस्या से निपटने हेतू भविष्य में शिक्षकों के माध्यम से छात्रों को स्वरोजगार हेतू प्रोत्सहित व प्रशिक्षित किया जाए। जिससे भविष्य में छात्रों को रोजगार हेतू आश्रित ना होना पड़े। इस विषय को ध्याय में रखते हुए संस्था की इंटर प्रनरसिप ;म्दजतमचतमदमनतेपचद्ध इकाई द्वारा 10 दिवसीय 13 से 23 दिसम्बर 2016 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली-एन.सी.आर. के 15 से अधिक प्रमुख कॉलेज जैसे जी.एल. बजाज, बैक्सन हॉस्पिटल, दिल्ली टेक्निकल केम्पस, ऐ.के.जी.ई.सी., ए.बी.ई.एस.आई.टी. व उत्तराखंड की यू.पी.ई.एस. विश्विविद्याल्य के शिक्षकों को कम खर्च में रोजगार शुरू करने के नये तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे स्वरोजगार हेतू छात्रों को प्रोत्साहित कर उद्यमी क्षेत्र में क्रांति ला सकें।प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक डा0 विनीत कंसल ने बताया कि कैसे छात्र कम लागत उद्यमी बन सकते है। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री यूवा योजना, उद्यमी विकास प्रयोजना आदि के लिए भारत सकरार ने आई.टी.एस. इंजीयरिंग कालेज को भी प्रशिक्षित करने हेतू चुना है। प्रथम दिवस पर वैज्ञानिक डा0 उषा दिक्षित ने विज्ञान व प्रोद्योगिकी विभाग द्वार संचालित की जाने वाली उद्यमी योजनाओं के बारे में सूक्षम जानकरी दी। उनहोंने कॉलेजों को उद्यमीता के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रशिक्षण शिविर में डा0 उषा दिक्षित, डा0 एस.पी. मिश्रा, डा0 ऋषि राज सिंह, डा0 रिता सेन गुप्ता, डा0 गोविंद शर्मा, श्री अनिल गिरोत्रा आदि उपस्थित होंगे। शिविर में स्वरोजगार में आने वाली छोटी परेशानियां जैसे रजिस्ट्रेशन लाईसेन्स बनवाना, कच्चा माल व अपने उत्पादन को पैकिंग के बाद विक्रय हेतू प्रस्तुत करने की सारी प्रक्रिया को समझाया जायेगा।

Share