डी पी एस स्कूल के छात्रों ने यशोधरा एक कर् तव्य कथा के मंचन द्वारा नारी को महिमामंडित क िया

ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थियों ने पूरी तरह विद्यालय द्वारा तैयार नाटिका श्यशोधरा दृ एक कर्तव्य कथाष् का विद्यालय के सभागार में शानदार मंचन किया । नाटिका के माध्यम से यशोधरा की कर्तव्यपरायणता को प्रदर्शित किया गया तथा यह दर्शाया गया कि सिद्धार्थ के घर छोड़कर सत्य की खोज में निकल जाने पर यशोधरा ने किस प्रकार अपने कर्तव्य का पालन किया तथा उनकी इस कर्तव्यपरायणता ने गौतम की साधना को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस वार्षिक प्रस्तुति के लिए स्क्रिप्टए निर्देशनए संगीतए वॉइस ओवरए कॉस्ट्यूम आदि सभी कार्य विद्यालय के अध्यापक.अध्यापिकाओं ने किया तथा विद्यार्थियों ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को भाव.विभोर कर दियाद्य

अपने संबोधन में प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी जी ने कहा कि सिद्धार्थ को तथागत बनाने में यशोधरा की प्रमुख भूमिका रही हैद्य नारी युगों से समाज को संबल प्रदान करती रही हैद्य यदि आज भी उन्हें यथोचित सम्मान दिया जाए तो समाज से कुरीतियाँ समाप्त हो जाएँगी और एक उन्नत तथा संतुलित सामाजिक व्यवस्था की स्थापना हो सकती हैद्य उन्होंने अपने स्वागत भाषण में सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा विद्यालय परिवार और ष्यशोधरा.एक कर्तव्य कथाष् की टीम को बधाई दी द्य
दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी के चेयरमैन श्री वी के शुंगलू ;आइ ए एसद्धने ष्यशोधरा.एक कर्तव्य कथाष्से जुड़े दल के सभी सदस्यों और उत्तम अभिनय कला के लिए विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का मंचन विद्यालय और समाज के बीच के संबंध को सुदृढ़ बनाता हैद्य
ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के सी इ ओ श्री दीपक अग्रवाल ;आइ ए एसद्ध ने विद्यार्थियों की अभिनय कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐतिहासिक पात्रों के अभिनय विद्यालय में नैतिक शिक्षा का अच्छा उदहारण हैद्य प्रो बी पी खंडेलवाल ने यशोधरा को कर्तव्यनिष्ठा और नारी शक्ति का अनुपम उदाहरण बताते हुए कहा कि बुद्ध की सफलता में इनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका हैद्य
इस प्रस्तुति के लिए परिकल्पना एवं मार्गदर्शन प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी ए पटकथा एवं गीत डॉ विनोद चौहान ष्प्रसूनष् ए निर्देशन श्री श्यामकुमार ष्नट सम्राटष्एसह निर्देशन श्रीमती ज्योति गोयल और बृजबाला एकोरियोग्राफी श्रीमती अलका श्रीवास्तवए सताराम बोरोएअनुराधा शर्माए संगीत निर्देशन एवं गायन श्रीमती सोनम मिश्राए अभिनव शर्माए सुषमा मैतीए संगीत व्यवस्थाए संगत और कोरस श्री सतीश गुप्ताए हिमांशु मिश्रा शंकर देवनाथए संगीत जोशीए ए चिरु ने किया तथा इस कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती अनुराधा गांगुली थीं द्य
समारोह में उपस्थित मंत्रमुग्ध विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती शुंगलूए श्रीमती खंडेलवालए श्री प्रमोद ग्रोवर ए रियर एडमिरल एम एम चोपड़ाए श्रीमती विनीता खेरए प्रो नज़मा अख्तरए श्रीमती शशि उबान त्रिपाठीए श्री अरविंद वर्मा ;आइ ए एसद्धए श्रीमती लिनू सहगलए डॉ डी पी सिन्हाए श्री पी सी चतुर्वेदी शामिल थेद्य मुख्याध्यापक श्री नरेन्द्र सिंह एडी एस यादवए श्रीमती मंजू वर्माए विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थेद्य

Share