डी पी एस स्कूल में राजस्थानी लोकगीत की मनो हारी प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल का सभागार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उस्ताद रहमत ख़ान लंगा की प्रस्तुतियों से गुंजायमान हो उठाद्य रोचक शैली में प्रस्तुत उनके व्यावहारिक लोकगीतों ने विद्यार्थियों को मंत्र दृ मुग्ध कर दिया। उन्होंने सर्वप्रथम वंदना से वातावरण को भक्तिमय किर्या उसके उपरांत दैनिक जीवन पर आधारित लोकधुनों को बड़े ही सहज अंदाज़ में विद्यार्थियों को स्मरण करवा दियाद्य उनके गीतों के शब्द और धुन इतने प्रभावशाली और मोहक थे कि पूरा सभागार उन धुनों पर अपने आप झूम उठाद्य उन्होंने बड़ी ही कुशलता से राजस्थानी परंपरागत गीतों को फ़िल्मी शैली में प्रस्तुत कर सबका मन मोह लियाद्य इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी जी ने कहा कि ऐसे लोकसंगीत पर आधारित कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी लोक संस्कृति से जोड़ते हैं और इन कलाओं के प्रति उनके मन में अनुराग जगाते हैं।अपने संबोधन में उस्ताद रहमत ख़ान लंगा ने बताया कि लोकगीतों के माध्यम से बच्चे संगीत के इतिहास से अवगत हो सकेंगे तथा अपनी संस्कृति के बारे में जान पाएँगे द्य उनका मानना है कि बालिकाएँ लोकगीतों के प्रति अधिक रुचि दिखाती हैं अतरू इनके द्वारा उनमें शिक्षा और नैतिक मूल्यों का विकास किया जा सकता है
उनके साथ तबले पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त इशाक ख़ानए सारंगी पर हबीब ख़ार्नी करताली पर मौ रफ़ीकए गायन पर अनवर ख़ान एजलालुद्दीन खान असलम खान बरकत खान अबाब खान आदि ने संगत की ।

Share