गलगोटिया कॉलिज में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम त कनिकि विश्वविद्यालय लखनऊ के द्वारा मूल्यांक न प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

आज गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनिकि विश्वविद्यालय लखनऊ के द्वारा मूल्यांकन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रेटर नॉएडा के सभी तकनीकि कॉलिजों के लगभग 500 अध्यापकों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय ने गलगोटिया कॉलिज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया है। कार्यक्रम के द्वारा शिक्षकों को मूल्यांकन के तकनीकि बिन्दुओं से अवगत कराते हुए कॉपी जाँचने के तरीके की जानकारी दी गयी। विश्वविद्यालय से आए विशेषज्ञों ने बताया कि मूल्यांकन ऑन लाईन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर छात्र 30 प्रतिशत से कम अथवा 75 प्रतिशत से उपर लाता है। तो मूल्यांकनकर्त्ता को उस पर रिमार्क देना अनिवार्य हैं। कार्यक्रम के दोरान गलगोटिया कॉलिज के सभी अध्यापकों के साथ, साथ एवयूलेशन प्रमुख कमलेश राना, डॉ0 वी0के0 द्विवेदी निदेशक जी0सी0ई0टी0 आदि उपस्थित रहे।

Share