डी पी एस में एन सी सी डे का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 31 वींए यू पीए एन सी सी गर्ल्स बटालियन और 40 वींए यू पीए बी एनए एन सी सी ब्यॉज़ बटालियनए सिकंदरावादए के तत्वावधान में एन सी सी दिवस के समारोह का बड़ी ही भव्यता के साथ आयोजन किया गयाद्य इस समारोह में विद्यालय के 120 से अधिक कैडेट अपने पूर्ण उत्साह के साथ उपस्थित थे द्य

मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी कैडेटों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़कर बालक.बालिकाओं के अंदर अनुशासन व देशसेवा की भावना आती है।उनका कहना था कि इसके द्वारा भविष्य को स्वर्णिम बनाया जा सकता है तथा जो कैडेट्स खेल गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैंए वे राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुँच सकते हैं। उनका मानना है कि एन सी सी की गतिविधियों द्वारा बालक.बालिकाओं के अंदर आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन जैसे गुणों का विकास होता है। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण और शपथ ग्रहण के साथ किया गया द्य समान आयु वर्ग के कैडेट्स द्वारा ए समान वेशभूषा और समवेत स्वर में राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा की शपथ लेना एक अलौकिक दृश्य उपस्थित कर रहा था द्य
समारोह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया तथा गीतएसंगीतएनृत्य आदि की प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दियाद्य एन सी सी दिवस के समारोह में विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री नरेंद्र सिंहए श्री डी एस यादवए मुख्याध्यापिका श्रीमती मंजू वर्मा के साथ एन सी सी केयर टेकर तथा कार्यक्रम संयोजकदृनिर्मला राठौरए कल्पना चौहान ए अवधेश कु सिंह तथा अनमोल पुनेठा उपस्थित थे।समारोह का समापन एन सी सी गीत ष्हम सब भारतीय हैं ष् के द्वारा किया गया।

Share