बरौला कल्याण कुंज में चल रही भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुयों की भीड़

बरौला कल्याण कुंज में चल रही भागवत कथा का आज छठा दिन था। आचार्य मुकेश कृष्णम ने बरौलावासीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था और विश्वास के साथ भगवत प्राप्ति आवश्यक है। भगवत प्राप्ति के लिए निश्चय और परिश्रम भी जरूरी है। छठे दिन कृष्ण-रुक्मणि विवाह प्रसंग पर बोल रहे थे। उन्होंने मां के बारे में बताते हुए कहा कि मनुष्य जब बालक रूप में जन्म लेता है तो वह पूरी तरह अपवित्र होता हे लेकिन मां ही हे जो उसे अपने वात्सल्य के अभिभूत होकर पवित्र करती है। उन्होने कहा कि क्रोध लोभ काम मोह यह सब आदि मां की कृपा से ही नष्ट होते हैं और मां अपने वात्सल्य से सब पर विजय प्राप्त करवाती है। रूक्मणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण-रूक्मणी की वरमाला पर जमकर फूलो की बरसात हुई

Share