प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थय योज नाओं मे धीमी गति पर डीएम नाराज

जिलाधिकारी एनपी सिंह के द्वारा कलैक्ट्रेट के सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति धीमी पायी जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और सभी चिकित्साधिकारियों को चेताते हुये उन्होंने कडे निर्देश दिये कि आगामी 30 नवम्बर तक समस्त कार्यक्रमां में प्रगति मानकों के अनुरूप पूर्ण की जाये अन्यथा की स्थिति मे जिस चिकित्साधिकारी के कार्य में सुधार नही होगा उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के साथ ही उनके सम्बन्ध में उच्चस्तरीय कार्य के लिए शासन को अवगत कराया जायेगा।

उन्होने जननी सुरक्षा योजना में प्रगति कम पाये जाने के साथ ही भुगतान की स्थिति पर भी असंतोष प्रकट किया इसी प्रकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रगति विगत वर्ष से कम पायी जाने पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम के तहत जिन बच्चों का चिन्हिकरण किया जा रहा है उनका निर्धारित समय के अन्दर सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्साधिकारियों के द्वारा ईलाज सम्भव कराया जाये इसी प्रकार जो बच्चें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किये गये है वहॉ भी उनका ईलाज निर्धारित अवधि के दौरान सभी चिकित्साधिकारी कराया जाना सुनिश्चित करें और उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में यदि कही पर किसी चिकित्सक को बच्चां का ईलाज अन्य किसी प्राईवेट चिकित्सालय में कराने की आवश्कता समझे उसकी जानकारी उन्हें दी जाये इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा और उनका ईलाज कराया जायेगा।
उन्होंने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम के तहत श्रम विभाग के सहयोग से जनपद की समस्त निर्माण साईडो पर श्रमिकों के बच्चों एवं उनकी गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण एवं उनका उपचार करने की कार्यवाही भी प्राथमिकता के आधार पर की जायें इस कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने बैठक मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का यह भी आहवान किया कि प्रदेश सरकार के द्वारा जनसामान्य के लिए स्वास्थ्य योजनाआें में पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध कराया जा रहा है और सरकार की ओर से धन की किसी भी मद में कोई कमी नही है। अतः समस्त चिकित्साधिकारी सरकार की मंशा को समझे और जनता के स्वास्थ्य के प्रति और अधिक संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यां का निवर्हन करें ताकि सरकार की स्वास्थ्य योजनओं का लाभ जन-जन को प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस0सी गुप्ता, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ माथुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नेपाल सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ ढाका, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार यादव, सीडीपीओ संध्या सोनी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थें।

Share