स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में एमबीए के स्टूडेंट्स की फ्रेशर पार्टी का आयोजन

आज ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क में स्थित स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैनेजमेंट विभाग द्वारा एमबीए के विद्यार्थियो के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन श्री एस एल वासवानी, वाईस चेयरमैन श्री अनिल वासवानी, निदेशक डॉ एस एस चौहान, निदेशक प्लानिंग एवं डेवलपमेंट डॉ मनोज कुमार अग्रवाल, संस्था के डीन डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं एमबीए विभाग के प्रमुख डॉ सरिता चौधरी द्वारा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित करके किया गया, जिसके उपरांत संस्था के अध्यनरत विद्यार्थियो द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गयी.इस दौरान संस्था के समस्त निदेशक के अलावा विभाग के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे.

तत्पश्चात आज के इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम संस्था के मैनेजमेंट विभाग के हेड डॉ सरिता चौधरी ने संबोधित करते हुए उपस्थित समस्त लोगो का स्वागत किया. संस्था के चेयरमैन श्री एस एल वासवानी एवं वाईस चेयरमैन श्री अनिल वासवानी ने सर्वप्रथम विद्यार्थियो का संस्था की ओर से शुभकामनाएं दी तथा अपने उदघाटन भाषण में कहा की भविष्य की चुनौती के लिए सर्वांगींण विकास अतिआवश्यक है और आने वाले समय में छात्रो को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक अहम् भूमिका अदा करना है.संस्था के चेयरमैन श्री एस एल वासवानी ने बताया की फ्रेशर पार्टी का मुख्य उद्देश्य संस्था के जूनियर एवं सीनियर विद्यार्थियो को एक कॉमन प्लेटफार्म प्रदान करना है. इसके बाद संस्था के चेयरमैन ने उपस्थित लोगो के बीच केक काटकर आज के रंगारंग कर्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया.जूनियर एवं सीनियर की मौज मस्ती के बीच आज के इस फ्रेशर पार्टी में फ्रेशर्स ने भी अपने टैलेंट एवं अपने हुनर को सबके सामने प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया.समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई इसके बाद विद्यार्थियो द्वारा कई तरह के कार्यक्रम जैसे रैंप वाक, फन गेम, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, सिंगिंग एवं डांस कम्पटीशन के अलावा कई तरह के रंगारं कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसका उपस्थित शिक्षको के लावा समस्त विद्यार्थियो ने भरपूर लाभ उठाया.संस्था के एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी नूतन एवं प्रथम वर्ष की छात्रा हिमानी ने अलग अलग संगीत सुनाकर सब का मन मोह लिया.आज के इस कार्यक्रम में एमबीए के सीनियर विद्याथियो ने नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को खूब हंसाया.मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का पहला राउंड की शुरुआत इंट्रोडक्शन राउंड के साथ की गयी जिसमे प्रतिभागियो ने अपना परिचय दिया तत्पश्चात विद्यार्थियो के बीच टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी प्रतिभागियो ने रैंप वाक किया.आज के कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियो ने जजों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया तत्पश्चात संस्था के चेयरमैन द्वारा मिस्टर एवं मिस फ्रेशर के विजेताओ के नाम की घोषणा की गयी.कार्यक्रम के अंत में मैनेजमेंट विभाग के हेड डॉ सरिता चौधरी ने सभी का धन्यवाद् देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की.


Share