जी.एल.बजाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में एसिड अटैक सर्वाइवर सुश्री लक्ष्मी अग्रवाल मुख् य अतिथि के तौर पे हुई शामिल

20 अप्रैल को जी. एल. बजाज ग्रेटर नोएडा के व्यवसाय प्रबन्धन विभाग में प्रतिभा सम्मान समारोह व फेयरवेल का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि सुश्री लक्ष्मी अग्रवाल (छपाक मूवि फेम, एसिड अटैक सर्वाइवर व मोटीवेषनल स्पीकर) तथा सुश्री जीनत आरा (मोटिवेषनल स्पीकर व आथर) के सम्मान व प्रबन्ध संस्थान के डीन प्रो. डाॅ. मुकुल गुप्ता के सम्बोधन से हुआ। अपने सम्बोधन में सुश्री लक्ष्मी ने कहा कि मैं अपने आप को बेहद खुषकिष्स्मत मानती हूं क्योंकि मेरे जीवन पर आधारित छपाक मूवी में दीपीका पादुकोण सरीखी अभिनेत्री मेरा किरदार निभा रही हैं।

यह फिल्म उन संकीर्ण विचारधारा वाले लोगों के मुंह पर तमाचा है जो यह सोचते हैं कि मैं गुनहगार हूँ या मुझे ऐसे चेहरे के साथ जीने का हक नहीं है। मैं चेहरे की खूबसूरती पर नहीं बल्कि हृदय की खूबसूरती पर विष्वास करती हूं। श्री लक्ष्मी ने अपने कठिन संघर्श के दिनों को याद करते हुए कहा कि जिसने मेरे साथ यह घिनोना बर्ताव किया, वह दोशी तो है ही लेकिन हमारा समाज उससे ज्यादा दोशी है जो बार-बार मेरे व मेरे परिवार के साथ घिनोना बर्ताव किया। इसलिए आप सभी अपनी हिम्मत न हारें व सदैव अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ें। यही सफलता का मूलमंत्र है।

इस अवसर पर विभिन्न खेलों जैसे बेडमिंटन, केरम, टेबलटेनिस, शतरंज, बाॅलिबाल व दौड़ में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन करने वाले छात्रों को पदक प्रदान किया गया तथा संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, गायन, वादन, एकांकी, रोल प्ले व नाटक में भाग लेने वाले सभी सर्वश्रेष्ठ छात्र व छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा जी. एल. बजाज प्रतिभा मेडल की घोषणा की जिसमें एमबीए प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका सिंह, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा स्वाति चैहान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियम कुमारी को मेडल देकर संस्थान के डीन प्रो. डाॅ. मुकुल गुप्ताजी ने सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के अन्त में बिजनेस ग्रुप आॅफ दी ईयर का चयन विभाग के आठ बिजनेस हाऊसेस-टाटा, बिरला, महिन्द्रा, बजाज, विप्रो, रिलायन्स, फ्यूचर व आईटीसी द्वारा विगत एक वर्ष के विभिन्न अवसरों पर उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया तथा सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन करने वाले तीन गु्रपुों की घोशणा हुई जिसमें प्रथम स्थान फ्यूचर ग्रुप, द्वितीय स्थान बजाज ग्रुप तथा तिसरा स्थान महिन्द्रा एण्ड रिलायन्स ग्रुप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अन्त में प्रबन्धन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. दीपा गुप्ताजी ने विजयी छात्र-छात्राओं व बिजनेस ग्रुप को बधाई दी तथा भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर प्रबन्धन विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Share