यमुना प्राधिकरण औद्योगिक भूखंडों का जल्द देगा पजेशन

यमुना प्राधिकरण औद्योगिक भूखंडों का जल्द देगा पजेशन
Greater Noida ( 14/04/19) : यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों के आवंटियों को पजेशन देना शुरू कर दिया है। सबसे पहले प्राधिकरण 450 वर्ग मीटर से 4000 वर्ग मीटर साइज तक के भूखंड के आवंटियों को पजेशन देगी। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 32 और 33 को औद्योगिक सेक्टर बनाया है। इन सेक्टरों में प्राधिकरण ने उद्यमियों को 450 से 4000 वर्ग मीटर साइज के भूखंड आवंटित किए हैं।
सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-32 में 450, 595 और 1000 वर्ग मीटर के प्लॉट इन प्लॉट आवंटियों को कब्जा देने की शुरूआत की गई है। 30 जून तक सभी आवंटियों को कब्जा दे दिया जाएगा। इसी तरह सेक्टर 33 के आवंटियों को पजेशन दिया जाएगा।
Share