BAL SANSKAR KENDRA IN GREATER NOIDA

सेवा भारती ग्रेटर नोएडा इकाई ने “राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख बाल संस्कार केंद्र” का शुभारंभ किया । यह संस्कार केंद्र उन बच्चो के लिए शुरू किया गया है जिनकी स्कूल जाने की उम्र है और वह धनाभाव के कारण स्कूल नहीं जा पाते हैं यहाँ पर ऐसे बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया जाएगा । संस्कार केंद्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत सेवा प्रमुख जयकिशन जी ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया ।
संगठन के नगर मंत्री मयंक पाण्डेय ने सेवा भारती और सेवा प्रकल्पों के बारे जानकारी दी । वहीं संगठन के प्रांतीय सह-मंत्री योगेश ने विलुप्त होते भारतीय संस्कार को सुधारने पर ज़ोर दिया । इसके अतिरिक्त संगठन के जिला अध्यक्ष जे. पी. सिंह ने स्वास्थ सेवा प्रकल्प के विस्तार की योजनाओं का विवरण दिया।
सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए २ व्यक्तियों और एक संस्था को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इं. रामपाल संरक्षक सेवा भारती, कौशल जी जिला प्रचारक, अवधेश, जैल सिंह, गोपाल, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

निवेदक
सेवा भारती ग्रेटर नोएडा from my Sony Xperia™ smartphone

Share