लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में “भारत में रो जगार की संभावनाएं ” विषय पर राष्ट्रीय कार्यशा ला का आयोजन हुआ.

लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में आज "भारत में रोजगार की संभावनाएं " विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ .दो दिन से चल रहे जॉब फेस्ट के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जी ऍन सिंह (पूर्व ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया )थे .ये वर्तमान में इंडिया फार्माकोपीआ कमीशन के सचिव है . उन्होंने कहा की भारत एक विकासशील देश है.यह दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है .देश का बाजार बढ़ रहा है और इसमें प्रगति की अपार संभावनाएं हैं .निजी क्षेत्र में बहुत सारी नौकरियां आ रही हैं .अगर आपकी भाषा में पकड़ और मेहनती हैं तो आपको तुरंत नौकरी मिल सकती है .फार्मा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है .इसमें भी नौकरियां बढ़ रही हैं.धीरे धीरे हर क्षेत्र में नौकरियों की संभावनाएं बढ़ रही हैं .आज के समय में प्रतियोगिता बढ़ रही है तो छात्रों को भी खूब मेहनत करनी चाहिए .यदि कॉलेज छात्रों को पढ़ाने के साथ उनके रोजगार की भी व्यवस्था कर दे तो इससे छात्र ,समाज और देश तीनो को लाभ मिलेगा.कॉलेज छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यावसायिक व व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करे जिससे छात्र किताबों के साथ उनकी व्याहारिक उपयोगिता को भी सीख सकें .

अन्य सम्मानीय अतिथि प्रो. रमेश के गोयल (वाईस चांसलर ,दिल्ली यूनिवर्सिटी ) थे .उन्होंने कहा की भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में भी अगर लाभ नहीं उठा पाए तो फिर कभी लाभ नहीं उठा पाएंगे .आज बाजार में नए नए सेक्टर उभर कर आ रहे हैं .बहुत से प्रशिक्षित युवाओं की जरुरत बढ़ रही है .

लॉयड ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा की हम छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए हमेशा तत्पर हैं .हम अपने कॉलेज के ही नहीं बल्कि देश के सभी युवाओं को एक प्लेटफार्म मुहैया कर नौकरी दिलवाना चाहते हैं .यह एक सामाजिक कार्य है .हमारा उद्देश्य है की सरकार के साथ सम्बद्ध होकर ऐसा कार्य करें की एक ही जगह देश के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मुफ्त में मार्गदर्शन और नौकरी उपलब्ध कराइ जाए .हम इसके सम्बन्ध में सरकारी संस्थाओं और निजी संस्थाओं से बात कर रहे हैं .हम एक पूर्णकालिक प्लेसमेंट बूथ बनाना चाहते हैं जिससे और संस्थाओं को जोड़कर हर छै महीने में छात्रों को नौकरी दिलाई जाए .आगे हर शहर में हम इस तरह के बूथ बनाना चाहेंगे जो छात्रों की मुफ्त में सहायता करें .अंत में मुख्य अतिथि ने "लॉयड रिफ्लेक्शन " नामक न्यूज़ लेटर का विमोचन किया .

Share